सार

कोरियन मेकअप हैक्स में सीरम, जाम्सू हैक और ब्लश लगाने का अनोखा तरीका खास हैं। हाइड्रेटेड स्किन, मैट लुक और पोर्स क्लीनिंग के लिए K-ब्यूटी रूटीन अपनाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क: जैसे-जैसे लोगों की लाइफ में कोरियन ड्रामा का क्रेज बढ़ा, ठीक वैसे ही कोरियन मेकअप हैक्स को भी खूब पसंद किया गया।हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर, फेस ऑयल और सीरम के इस्तेमाल के साथ ही कोरियन मेकअप में कुछ खास बातें होती हैं, जो लोगों ने दिल खोल के इस्तेमाल की। आइए जानते हैं आखिर इस साल किन कोरियन मेकअप हैक्स को लोगों ने अपनाया। 

कोरियन मेकअक हैक्स में सीरम है खास

कोरियन मेकअप हैक्स में सीरम बहुत मायने रखता है। कोरियन लोग सूखी त्वचा नहीं बल्कि नम त्वचा में सीरम का इस्तेमाल करते हैं।इससे त्वचा में लंबे समय तक ग्लो बना रहता है और मेकअप के घंटो बाद भी स्किन चमकती रहती है।

फाउंडेशन फिक्स करने का नायाब तरीका 

कोरियन लोग मेकअप के दौरान फाउंडेशन को फिक्स करने के लिए कुछ अलग ही तरीका अपनाते हैं। इसे जाम्सू हैक कहा जाता है। सबसे पहले चेहरे में फाउंडेशन और कंसीलर लगाया जाता है। उसके बाद ठंडे पानी में चेहरा डुबोया जाता है। इससे स्किन के पोर्स छोटे होते हैं और लंबे समय तक फाउंडेशन चेहरे पर फिक्स रहता है। मैट लुक पाने के लिए इस साल लोगों ने फाउंडेशन फिक्स करने का ये कोरियन तरीका खूब पसंद किया। कोरियन हैक्स की मदद से मेकअप को टिकाऊ बनाया जा सकता है। आप भी मैट लुक पाने के लिए जाम्सू हैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अलग होता है ब्लश लगाने का तरीका

View post on Instagram
 

अब तक हम लोग यही जानते थे कि ब्लश का इस्तेमाल चिक बोंस पर किया जाता है लेकिन कोरियन मेकअप में कुछ अलग ही तरीका अपनाया जाता है। कोरियन गर्ल्स न सिर्फ गालों में बल्कि नाक, चिन में भी ब्लश का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में उनके चेहरे में पिंकिश ग्लो छा जाता है।

 2 बार किया जाता है मेकअप रिमूव

K ब्यूटी रूटीन में मेकअप को साफ करने का तरीका भी बेहद अलग होता है। पहले चेहरे को ऑयल क्लींजर से साफ किया जाता है। फिर फॉर्मिंग वाले फेस वॉश का इस्तेमाल किया जाता है ताकि चेहरे से अच्छी तरीके से मेकअप हटा दिया जाए। इससे चेहरा साफ होता है और पोर्स में भरी गंदगी दूर होती है। इस तरह से कोरियन मेकअप हैक्स चेहरे को तरोताजा रखते हैं। 

और पढ़ें: Blue ड्रेस हो फिर साड़ी-सूट, महफिल लूट लेगा 6 तरह का Eye Makeup!