Latest Puff Sleeve Blouse Designs for Saree 2025:  पफ स्लीव ब्लाउज का ट्रेंड फिर से आ गया है। सेलेब्स ने इसे अलग और नया स्टाइल दिया है, अगर आपके पास भी सिल्क, बनारसी या हैवी साड़ी है, तो पफ स्लीव ब्लाउज को जरूर ट्राई करें। 

Stylish Puff Sleeve Blouse Designs For Silk Sarees: पफ स्लीव्स ब्लाउज आज का फैशन या ट्रेंड का हिस्सा नहीं है, सालों से महिलाएं पफ स्लीव ब्लाउज अपनी साड़ी, लहंगे, सूट या फिर टॉप के लिए बनवा रही हैं। पफ स्लीव ब्लाउज लुक अलग क्लास, स्टाइल और ब्यूटी देता है और पहनने पर सुंदरता बढ़ जाती है। बॉलीवुड सेलेब्स और साउथ इंडियन फैशन के इंस्टाग्राम फीड में ज्यादा आने से लोगों के बीच पफ स्लीव्स की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है। ऐसे में आज हम आपके साथ पफ स्लीव ब्लाउज के कुछ शानदार डिजाइन और पैटर्न शेयर करेंगे। ये सारे डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है और आपको पसंद भी आने वाला है।

पफ स्लीव ब्लाउज के मॉर्डन और ट्रेंडी डिजाइन ( Modern And Trendy Puff Sleeve Blouse Design For Saree)

लॉन्ग लेंथ पफ स्लीव ब्लाउज

अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप इस तरह के पैटर्न को अपने लिए चूज कर सकती हैं। ये पफ स्लीव लंबे हाथों में खूब जचता है और काफी स्टाइलिश लगता है।

इसे भी पढ़ें- सिंपल ट्रिक से ब्लाउज दिखने लगेगा फैंसी, 6 तरह से टेलर से लगवाएं गोटा पट्टी

प्लीटेड पफ स्लीव्स ब्लाउज

सिल्क, बनारसी या फिर कड़क फैब्रिक वाले साड़ी का ब्लाउज बनवा रही हैं, तो आप इस तरह के प्लीटेड पफ स्लीव ब्लाउज को ट्राई करें। ये डिजाइन बाजुओं में एलिगेंट फिनिश जोड़ता है और पहनने पर क्लासी लगता है।

बॉर्डर वाली पफ स्लीव्स ब्लाउज

बॉर्डर वाली पफ स्लीव्स ब्लाउज साउथ इंडियन डिजाइन से इंस्पायर्ड है। आपके साड़ी में हैवी या चौड़ी बॉर्डर है, तो आप इस तरह के बॉर्डर वाली पफ स्लीव को ट्राई कर सकते हैं।

शॉर्ट लेंथ पफ स्लीव्स ब्लाउज

सबसे क्यूट और प्यारी डिजाइन जो हर तरह के फैब्रिक, साड़ी, सूट और लहंगे के साथ जचती है। इस स्लीव को बनवाते वक्त बस इस बात का खास ध्यान रखें कि स्लीव गुच्छेदार और घनी हो।

इसे भी पढ़ें- पार्टनर की नजर में होंगी बस आप, बनवाएं 9 बैकलेस डोरी ब्लाउज डिजाइंस

नोट- ब्लाउज के लिए पफ स्लीव किसी एक्सपर्ट और एक्सपीरियंस टेलर से बनवाएं, क्योंकि आपके साड़ी और ब्लाउज पीस काफी महंगे होंगे और स्लीव के कारण एक बार बिगड़ जाए तो उसे बनवाना मुश्किल होगा। साथ ही साड़ी का मैच भी खराब हो जाएगा।

पफ स्लीव वैसे तो हर तरह के साड़ी के साथ जचते हैं, लेकिन कुछ पैटर्न कुछ ही फैब्रिक के साथ जचते हैं, जैसे प्लीटेड पफ स्लीव सिल्क या बनारसी में ही जचते हैं। ऐसे इस बात का भी ध्यान रखें।