Radhika Mechant Diwali Looks: दिवाली पार्टी में एक बार फिर से अंबानी फैमिली का रॉयल लुक नजर आया। छोटी बहू राधिका मर्चेंट पिंक अनारकली सूट में रॉयल लुक देती नजर आईं।

दिवाली के रंगों में पूरा देश सराबोर नजर आया। रोशनी, पटाखों और मिठाइयों की खुशबू से पूरा माहौल महक उठा। इसी बीच लोगों की नजरें अंबानी फैमिली के दिवाली लुक पर भी टिकी रहीं। नीता अंबानी से लेकर पूरी फैमिली ने अपने शानदार अंदाज से एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके जैसा रॉयल स्टाइल किसी का नहीं। हालांकि, मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने एक बार फिर अपने लुक से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने दिखा दिया कि जब वो सज-धज कर निकलती हैं, तो बाकी सबके लुक फीके पड़ जाते हैं।

गुलाबी टिशू सूट विद गोल्डन जरी और सीक्वेंस वर्क

प्री-दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान राधिका गुलाबी रंग के अनारकली सूट में नजर आईं। टिशू फैब्रिक में बने इस सूट पर गोल्डन जरी का हैवी काम किया गया था। बीच-बीच में सीक्वेंस की बारीक डिटेलिंग दी गई थी। अंगरखा स्टाइल वाले इस सूट का बैक डीप था और बाजू व नेकलाइन पर शाही एंब्रॉयडरी की गई थी। इसके साथ उन्होंने हैवी जरी और गोल्डन लटकन वाला दुपट्टा कैरी किया था, जो उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रहा था। इसके साथ ही उन्होंने चौड़ी पैंट प्लाजो पहना था।

और पढ़ें: Gota Patti Hairstyle: सोने सी चमक बालों में, दिवाली पर करें गोटा पट्टी हेयरडू की 7 डिजाइन

डायमंड और कुंदन इयररिंग्स

अंबानी की छोटी बहू ने अपने सूट के साथ व्हाइट डायमंड और कुंदन के हैवी झुमके पहने थे, जो उनके लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे। बालों को उन्होंने बन बनाकर गजरे से सजाया था। पिंक सूट को उभारने के लिए उन्होंने सटल मेकअप किया और आंखों को कजरारी लुक दिया, जिससे उनका ट्रेडिशनल अंदाज और भी निखर उठा।

किसने डिजाइन की राधिका का अनारकली

राधिका मर्चेंट को दिवाली पर खूबसूरत दिखाने की जिम्मेदारी फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने लिया था। उन्होंने इस प्यारे पीस को डिजाइन किया था। जिसमें राधिका एक खूबसूरत राजकुमारी लग रही थीं।

इसे भी पढ़ें: जेनजी गर्ल का स्वेग होगा टॉप नॉच, दिवाली पर पहनें राशा थडानी से 6 सूट

राधिका मर्चेंट सबसे ज्यादा किस डिजाइनर के कपड़े पहनती हैं?

राधिका मर्चेंट मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी, अंबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए कपड़े पहनती हैं।

राधिका मर्चेंट की सबसे ज्यादा महंगी ज्वेलरी?

राधिका मर्चेंट की सबसे महंगी ज्वेलरी में यह प्रमुख आइटम्स सामने आए हैं, हार्ट-शेप्ड डायमंड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने थे, जिसकी कीमत लगभग ₹12 करोड़ बताई गई है। उन्हें एक पर्ल और डायमंड चोकर भी गिफ्ट किया गया था, जो कि उनकी सासू नीता अंबानी ने दिया था, जिसकी कीमत करोड़ों की बताई गई।