सार

Hairstyles for Eid 2025: ईद 2025 के लिए अपने हेयरस्टाइल को खास बनाएं! आसान और ट्रेंडी हेयरस्टाइल आइडियाज़ दी गई हैं जो आपको ट्रेडिशनल से लेकर कैजुअल आउटफिट के साथ भी अच्छे लगेंगे।

Hairstyle for Eid: रमजान के साथ ईद (Eid 2025) की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आपने आउटफिट डिसाइड कर लिया है लेकिन हेयरस्टाइल (Hairstyles) का पता नहीं है तो अब बेफिक्र हो जाइए। आप कॉलेज या ऑफिस जाती हैं तो ज्यादा हैवी हेयरस्टाइल को बनाने से रहीं। ऐसे में यहां देखें एक्ट्रेस राशा थडानी (Rasha Thadani)  के हेयर लुक्स। जो ट्रेडिशनल से लेकर शरारा सूट,लहंगा,साड़ी के अलावा कैजुअल आउटफिट संग भी गजब का लुक देंगे। तो चलिए जानते हैं, गर्ल्स के लिए ईजी हेयर स्टाइल (Easy Hairstyle Ideas)  आइडियाज।

1)  मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल ( Braided Hairstyles for Girls) 

बाल लंबे हो या फिर छोटे ब्रेड हेयरस्टाइल सभी पर प्यारी लगती है। आप इसे मैसी लुक के साथ मॉर्डन बना सकती हैं। राशा ने वेस्टर्न ड्रेस संग साइड मेसी मेसी ब्रेड बनाई है। जहां फेस बालों को लूज रखते हुए चोटी की गई है। अगर आप ज्यादा मेसी नहीं चाहती हैं को फ्लीक्स के साथ बालों को कर्ल कर लें। ये कुछ अलग होने के साथ ट्रेडिशनल भी लगेगा। 

2) कर्ली हेयरस्टाइल ( Curly Simple Hairstyles for Girls) 

बालों में वॉल्यूम हैं या फिर खुला रखना चाहती हैं तो इस बार स्ट्रेटनर को नो कहते हुए राशा से कर्ली हेयर चुनें। शरारा सूट को मिनिमल रखते हुए राशा ने सिंपल कर्ल किये हैं। हालांकि उन्होंने फ्रंट से बालों को बाउंसी बनाया है। आप भी स्ट्रेट और जूड़ा से हटकर कुछ चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चाहें तो पर्ल या फिर चेन हेयर एक्ससेरीज का इस्तेमाल करें। ये हेयरस्टाइल और भी ज्यादा इंहेंस करेगा।

3) पोनी टेल हेयरस्टाइल (Ponytail Hairstyles for Girls) 

अगर आपको भी लगता है, पोनीटेल केवल कैजुअल आउटफिट संग अच्छा लगता है। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर चेहरा छोटा हो या फिर ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ईद पर भारी आउटफिट पहन रही हैं तो हेयरस्टाइल बिल्कुल सिंपल रखें ताकि ड्रेस ओवरलुक न लगे। इसके लिए हाई या फिर स्लीक पोनी बेस्ट रहेगी।