Rekha Saree Designs: रेखा से सीखें साड़ी स्टाइलिंग टिप्स, कांजीवरम से सिल्क साड़ी तक की बेहतरीन रेंज, जो आपके लोहड़ी लुक को स्टाइल और फैशन कमाल दिखेगा।
Rekha Saree Looks: एक्टिंग से फैशन तक रेखा का जलवा बरकरार है। महफिल कोई भी उनकी साड़ियां अक्सर लाइमलाइट लूट ले जाती हैं। एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक फैंस को हमेशा पसंद आता है। आप भी लोहड़ी के लिए साड़ी खरीदने की सोच रही हैं तो क्यों न इंडो वेस्टर्न से हटकर कुछ अलग और यूनिक ट्राई किया जाए। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, रेखा के साड़ी लुक्स, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ स्टाइल और टॉप क्लास लुक देने में कमी बिल्कुल नहीं रखेंगे।
व्हाइट रेशमी साड़ी

शादी के बाद ससुराल में पहली लोहड़ी है तो फैशनेबल दिखना बनता है। रेखा ने तस्वीर में भारतीय विरासत की झलक दिखाते हुए गोल्डन-व्हाइट रेशमी साड़ी वियर की है। जिसकी चमक महफिल में आपकी शान बढ़ा देगी। आइवरी-शैंपन गोल्ड कलर क्लासी और एवरग्रीन लुक देता है। डिटेलिंग की बात करें तो साड़ी के किनारों पर सुनहरी जरी, बारीक फूलों और बेलों की कढ़ाई है। साथ में पट्टी कटवर्क इसे 3d स्टाइल दे रहा है। एक्ट्रेस ने मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया। आप भी ऐसा लुक लोहड़ी के लिए चुन सकती हैं।
ये भी पढ़ें- समधन के बर्थडे पर नीता अंबानी का रॉयल चार्म, पहना 60 कैरेट का रेयर ब्राजीलियन पैराइबा टूरमलीन
कांजीवरम सिल्क साड़ी

रेखा की गोल्डन कलर में कांजीवरम सिल्क साड़ी लोहड़ी के लिए परफेक्ट है। बॉर्डर टिश्यू फिनिश इसे खास बना रहा है। साथ में बारीक जरी वर्क पर मोटिफ खूबसूरती बड़ा है। बाजार और ऑनलाइन स्टोर्स पर 4-5k में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी। साथ में मैचिंग पोटली हैंडबैग, ग्लास बैंगल्स सिग्नेचर लुक देंगे।
मेटेलिक सिल्क साड़ी
2025 में मेटेलिक सिल्क साड़ी खूब पसंद की जा रही है। इसकी अनूठी चमक आकर्षण का केंद्र हैं। साथ में चौड़ा बॉर्डर, जटिल हाथ की बुनाई रॉयस और गरिमापूर्ण है। साथ में हैवी कुंदन ज्वेलरी इस आउटफिट को और भी शानदार बना रही है।
ये भी पढ़ें- Hairstyle for Girls: प्रियंका चोपड़ा सी हेयरस्टाइल देंगी ग्लैमर
कांजीवरम साड़ी न्यू डिजाइन
वेलवेट और गोल्डन कलर का फ्यजून फैशन के कभी बाहर नहीं होता है। ये मॉडर्न डिजाइन पर है, जहां साड़ी हेमलाइन सुनहरी सिल्क पर है। साथ में वेलवेट ब्लाउज जरदोजी वर्क पर है। इसे बहुत शानदार ढंग से ड्रेप किया गया है। ये चमक-फैशन दोनों के लिए बेस्ट है।

कांजीवरम न्यू साड़ी
कांजीवरम साड़ियां जितनी पुरानी होती हैं उतनी ही चमक बढ़ती जाती है। यहां पर तीन अलग-अलग तरह की मेटेलिक फिनिश वाली साड़ी दिखाई गईं हैं। जिनमें, सोने के धागों, बॉर्डर पर जरी का काम है। ये साड़ियां दक्षिण भारत कला को प्रदर्शित कर रही हैं। आप भी कुछ अलग और यूनिक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
