Shampoo Bottle Reuse Ideas: घर में बेकार पड़ी शैम्पू की बोतलों को फेंके नहीं, बनाएं कमाल के सामान! प्लांट पॉट से लेकर मोबाइल होल्डर तक, जानिए 5 स्मार्ट रीयूज हैक्स।

बाथरूम में खत्म हुई शैम्पू की बॉटल को अक्सर लोग फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, इन्हीं बॉटल्स को थोड़ी सी क्रिएटिविटी से घर के लिए बहुत काम की चीजों में बदल सकते हैं। जी हां, अगली बार जब शैम्पू बॉटल खत्म हो जाए, तो उसे कूड़े में न डालें। इन 5 स्मार्ट रीयूज हैक्स से न सिर्फ आपके घर में नया ऑर्गनाइजेशन आएगा, बल्कि वेस्ट मैनेजमेंट की भी आदत बनेगी। यह छोटे-छोटे कदम पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं 5 बेहतरीन रीयूज आइडिया, जो आपकी पुरानी शैम्पू बॉटल को देंगे नई लाइफ।

1. प्लांट पॉट बनाएं

खाली शैम्पू बॉटल को अच्छे से धो लें। ऊपर का हिस्सा कैंची से काट लें। अब नीचे छोटे-छोटे छेद करें ताकि पानी बाहर निकल सके। इसमें मिट्टी और पौधा डालें। आपका मिनी प्लांटर रेडी। इसे किचन विंडो, बालकनी या स्टडी टेबल पर रखें। छोटा मनी प्लांट, तुलसी या मिंट इसमें अच्छे से उग जाएंगे।

2. बॉटल ऑर्गनाइजर बनाएं

अगर आपकी शैम्पू बॉटल लंबी और पतली है, तो इसे स्टेशनरी होल्डर की तरह यूज कर सकते हैं। बॉटल का ऊपरी हिस्सा काट दें। अब इसमें पेन, पेंसिल, स्केच, मेकअप ब्रश रख सकती हैं। चाहें तो इसके बाहर रंगीन वॉशेबल पेंट, मिरर वर्क या वाशी टेप से डेकोरेशन कर लें, ताकि ये और भी सुंदर दिखे।

और पढ़ें- खराब लिपस्टिक का क्या करें? गर्ल्स जानें 5 हैक

3. मोबाइल चार्जिंग होल्डर

शैम्पू बॉटल का फ्रंट हिस्सा काटकर उसे शेप दें। अब उसके बैक में कट करके चार्जर वायर का रास्ता बनाएं। इसे प्लग के पास लटकाकर, चार्जिंग के दौरान मोबाइल इसमें रखा जा सकता है। इससे वायर उलझेगा नहीं और मोबाइल भी सुरक्षित रहेगा।

4. बाथरूम क्लीनर बॉटल

पुरानी शैम्पू बॉटल को अच्छे से धोकर उसमें घर का बना फ्लोर क्लीनर या फिनाइल भर लें। इन बॉटल्स में पहले से डिस्पेंसर होता है, जिससे इस्तेमाल भी आसान रहेगा। साथ ही मार्केट से अलग से क्लीनर बॉटल खरीदने का खर्चा भी बचेगा।

और पढ़ें- पुरानी वेलवेट कुर्ती करें रीयूज, घर में बनाएं 9 नई और क्रिएटिव Things

5. लिक्विड सोप डिस्पेंसर

अगर आपकी बॉटल पंप वाली है तो उसे फेंकें बिल्कुल मत। अच्छे से वॉश कर लें और उसमें लिक्विड हैंडवॉश या डिशवॉश लिक्विड भर लें। यह किचन सिंक या वॉश बेसिन के लिए परफेक्ट डिस्पेंसर का काम करेगी। चाहे तो ऊपर लेबल लगाकर ‘हैंडवॉश’ या ‘डिशवॉश’ लिख दें ताकि कंफ्यूजन न हो।