Blue Saree Designs: नीले रंग की साड़ी कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। ये कॉन्फिडेंस बढ़ाने के साथ क्लासिक लुक देती है। यहां देखें 1000 रुपए में बेस्ट साड़ी, जो ननद की शादी में आप ट्राई कर सकती हैं। 

Royal Blue Color Saree Designs: बहन की शादी में सबसे ज्यादा ध्यान भैया और भाभी खींचते है। आप भी ननद रानी के ब्राइडल लुक को मात देना चाहती है, तो दुल्हन वाले गेटअप की बजाय क्लास और ग्लैम का कॉम्बिनेशन करते हुए ट्राई करें ब्लू कलर साड़ी डिजाइन, जो मॉडर्न और रिच लुक देने में कमी नहीं रखेंगी। वेडिंग सीजन में फैशन की नई डिफनेसन लिखते 1000 रु के अंदर ट्राई करें, खूबसूरत साड़ी कलेक्शन। ॉ

Banarasi Kanjivaram Cotton Silk Saree

बनारसी से कांजीवरम और सिल्क साड़ी शादी-ब्याह में ग्रेसफुल लगती है। एंब्रॉयडरी वर्क से हटकर आप ऐसी साड़ी को विकल्प बनाएं। इसे छोटे-छोटे डॉट्स पैटर्न बनाया गया है, जोकि पोल्का डॉट जैसी लग रही है, जबकि बॉर्डर को स्टाइलिश रखते हुए बिना किसी लाइन के फ्लावर वर्क है। ऐसी डिजाइन, हर मौके के लिए परफेक्ट रहती है और रीगल लुक देती है। आप इसे हैवी चोकर नेकलेस, इयररिंग्स और हेयरस्टाइल के साथ क्लासिक बनाएं। अमेजन पर यह 60% ऑफर संग 719 रुपए में लिस्टेड है। 

ये भी पढ़ें- पूजा में दिखेंगी बेहद शालीन, कार्तिक पूर्णिमा में पहनें श्वेता तिवारी सी 7 साड़ी

Zari Banarasi Saree

हर फंक्शन में इकलौती भाभी होने का नूर दिखाना तो बनता है। ऐसे में जरी वर्क के साथ आने वाला रॉयल ब्लू बनारसी Saree नूर 10 गुना बढ़ा देगी। नीले और गोल्डन रंग कलर कॉम्बिनेशन में ये बहुत प्यारी लग रही है, इसमें बनी ट्रेडिशनल बॉर्डर ओवरऑल लुक को इंहेंस कर देंगे। आप इसे सिंपल Cotton Blouse के साथ पहन सकती है। इसे प्योर बनारसी फैब्रिक पर बनाया गया है। आप इसे विदाई या फिर हल्दी और मेहंदी के फंक्शन में वियर करें। मिंत्रा पर ये प्रोडक्ट 87% ऑफ संग 438 रु में उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें- 1K में पाएं लाखों वाली नूर, शादियों के लिए चुनें 5 गोल्ड प्लेटेड कुंदन इयररिंग्स

Banarasi Silk Blend Saree 

ननद को चौथी के लिए लेने जा रही है, तो ज्यादा हैवी साड़ी पहनना आराम हराम कर सकता है। ऐसे में कंफर्ट और फैशन चुनते हुए मिरर वर्क वाली ब्लू साड़ी चुनें, ये परंपरा और प्रतिष्ठा के साथ प्यारी भी दिखेगी। इसे सिल्क बनारसी फैब्रिक पर तैयार किया गया है। गोल्डन थ्रेड वर्क बॉर्डर पल्लू के साथ साड़ी और भी प्यारी लग रही है। भाभी लुक को इससे और भी ज्यादा निखारा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर ये साड़ी ₹730 में मौजूद है, अधिक जानकारी के लिए ई-कॉमर्स साइट विजिट करें।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

ब्लू साड़ी के साथ किस रंग का ब्लाउज पहनना चाहिए ?

पार्टी लुक के लिए नीली साड़ी के साथ सिल्वर-गोल्डन ब्लाउज खिलता है। एस्थेटिक लुक के लिए व्हाइट कलर ब्लाउज पहनें। इसके अलावा पिंक, मरून और मैजेंटा कलर मोनोक्रोनिक कंट्रास्ट लुक देते हैं। 

हैवी ब्रेस्ट पर कैसा ब्लाउज पहनें ?

जिन महिलाओं का ब्रेस्ट ज्यादा है, वो ऊपरी बॉडी को बैलेंस करने के साथ V Neck Blouse चुनें। इसके अलावा सैगी ब्रेस्ट के लिए कप्ड ब्लाउज अच्छे रहेंगे। आप हाई नेक और ब्रालेट पहनने से बचें, ये बस्ट को बढ़ा दिखाते हैं।

नीले रंग की साड़ी संग कैसी ज्वेलरी चुनें ?

ब्लू साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी बेस्ट रहती है। इसके अलावा, पर्ल, कुंदन और स्टोन नेकलेस-इयररिंग्स भी अच्छा ऑप्शन है।