Saree Border Resue Idea: अगर आपके वार्डरोब में हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पड़ी है, तो निकालने का वक्त आ गया है। उस साड़ी से आप सूट या लहंगा बनवा सकती हैं। बचे हुए बॉर्डर से हेयर बैंड, चोकर या फिर बेल्ट क्रिएट कर सकती हैं।
Old Saree Resue Idea: हर महिला की अलमारी में कुछ ऐसी साड़ियां जरूर होती हैं जो अब पहनने लायक नहीं रह गई हैं। कभी कपड़ा पु
राना हो जाता है, तो कभी साड़ी का कलर फैड हो जाता है। लेकिन अक्सर इन साड़ियों के बॉर्डर या पल्लू पर इतनी खूबसूरत कढ़ाई, गोटा, जरी या हैवी डिजाइन बना होता है कि उन्हें फेंकने का मन नहीं करता। ऐसे में क्यों न इन पुरानी साड़ियों से क्रिएटिव होकर नए फैशन एक्सेसरीज बनाए जाएं? इससे न सिर्फ आपका बजट बचेगा बल्कि आपके लुक में भी एक यूनिक और पर्सनल टच जुड़ जाएगा। आइए जानते हैं कैसे पुरानी साड़ी के हैवी बॉर्डर को री-यूज़ करके हेयरबैंड, चोकर और बेल्ट बनाई जा सकती हैं।
साड़ी के बॉर्डर से बनाएं हेयरबैंड
अगर आप वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो पुरानी साड़ी का बॉर्डर हेयरबैंड बनाने के लिए परफेक्ट है। हैवी वर्क बॉर्डर को काट कर आप पुराने हेयरबैंड पर चिपकाएं। आप चाहें तो एंब्रॉयडरी को काटें और फिर सख्त कपड़े पर सिलवाकर पीछे इलास्टिक लगाएं। यह हेयरबैंड आपके हेयरस्टाइल को एक ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न लुक देगा। खासकर फेस्टिव सीजन या वेडिंग फंक्शन में यह एक्सेसरी आपके लुक को क्लासी बनाएगी।

गले का चोकर बनेगा शान
आजकल ट्रेडिशनल चोकर नेकलेस काफी ट्रेंड में है। आप पुरानी साड़ी के जरीदार या गोटापट्टी वाले बॉर्डर को काटकर उसके पीछे फेल्ट या सॉफ्ट कपड़ा लगाएं। दोनों किनारों पर हुक या डोरी जोड़ें और आपका स्टाइलिश चोकर तैयार है। इसे आप प्लेन साड़ी, सूट या फिर वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
और पढ़ें: 3D सूट की आएगी फीलिंग, ऑनलाइन खरीदें डिजिटल प्रिंट सलवार कमीज

बॉर्डर से बनवाएं साड़ी या गाउन बेल्ट
फेस्टिव या पार्टी वियर लुक के लिए बेल्ट एक बड़ी फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। साड़ी का चौड़ा बॉर्डर काटकर उसे बेल्ट के रूप में सिलवाएं और पीछे हुक या बकल लगवाएं। इसे आप साड़ी, लहंगा या प्लेन गाउन के ऊपर पहन सकती हैं। यह न सिर्फ आपके फिगर को हाइलाइट करेगा बल्कि आपके आउटफिट में स्टाइलिश टच भी जोड़ेगा। इसके साथ ही पुरानी साड़ी से आप सूट, लहंगा डिजाइन करा सकती हैं। तो चलिए देखिए आपकी वॉर्डरोब में कौन सी साड़ी बरसो से धूल फांक रही है, इसे निकालें और कटिंग शुरू कर दें।
इसे भी पढ़ें: Shriya Saran: श्रिया सरन के 5 बेस्ट साड़ी लुक्स, बोल्ड और संस्कारी दोनों का परफेक्ट मैच
