Festive Salwar Suit Trends: गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार के लिए साटन सलवार सूट परफेक्ट हैं। ये कलरफुल, शाइनी और हल्के होते हैं, जिन पर पानी या रंग जल्दी नहीं चढ़ते। पर्पल, नियॉन ग्रीन या घेरेदार कुर्ती वाले साटन सूट से फेस्टिव और ट्रेंडी लुक पाएं।

Satin salwar Suit Designs: गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) का पर्व जहां घर-घर में बप्पा के स्वागत से शुरू होता है, वहीं विसर्जन के साथ भावनाओं से भरा एक अनोखा रंग भी समेट लेता है। इस दिन भक्ति में डूबे श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ बप्पा की विदाई देते हैं। ऐसे मौके पर महिलाएं भी खास तैयारियां करती हैं ताकि उनका लुक पारंपरिक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगे। लेकिन एक दिक्कत यह रहती है कि विसर्जन के दौरान पानी और रंगों की वजह से कपड़े खराब हो जाते हैं। अगर आप इस बार कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिसमें न सिर्फ आपको पारंपरिक लुक मिले बल्कि कपड़े पर रंग भी न लगे, तो साटन फैब्रिक के सूट्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। साटन का फैब्रिक हल्का, स्मूद और शाइनी टेक्सचर लिए होता है, जो फेस्टिव लुक को और भी ग्रेसफुल बना देता है। इसके साथ ही इस पर रंग आसानी से चढ़ते नहीं हैं, जिससे विसर्जन के दौरान आपका आउटफिट सुरक्षित और स्टाइलिश दोनों रहेगा। आइए देखते हैं कुछ खूबसूरत साटन फैब्रिक सूट्स डिजाइंस, जिन्हें आप गणपति विसर्जन के दिन पहन सकती हैं और सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।

पर्पल कलर की साटन सूट डिजाइंस

पर्पल कलर में साटन सूट डिजाइंस आप गणपति विसर्जन के दिन पहन सकती हैं। रेडीमेड मार्केट में आपको पर्पल कलर के ढेर सारे साटन सलवार सूट ऑप्शन मिल जाएंगे। पटियाला सूट डिजाइंस हो या फिर ए लाइन सूट आप इस खास मौके पर स्टाइल करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं। आप चाहें तो फैब्रिक लेकर टेलर से सिलवा भी सकती हैं। वार्डरोब में अगर इस तरह के सूट मौजूद हो तो हर फेस्टिव में आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।

नियॉन ग्रीन साटन सूट डिजाइंस 

फेस्टिवल में ग्लॉसी रंग वाले सूट की डिमांड बढ़ जाती है। इसी में एक रंग हैं नियॉन ग्रीन जो साटन फैब्रिक में और भी खिलकर सामने आता है। आप नियॉन ग्रीन में स्ट्रेट सूट विद चूड़ीदार पजामा या फिर प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं। हैवी झुमका के साथ आप लुक कंप्लीट करके एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

और पढ़ें: Aditi Rao Hydari Jewellery: चांदबाली से झुमका तक, पहनें अदिति राव हैदरी से शानदार जूलरी देखने वाले कहेंगे वाह

शॉर्ट घेरेदार सूट विद प्लाजो पैंट

घेरेदार शॉर्ट कुर्ती यंग गर्ल पर बहुत ही सुंदर लगते हैं। आजकल इस तरह के सूट ट्रेंड में भी है। साटन फैब्रिक में आप इसे तरह के सूट ले सकती हैं। प्लाजो पैंट या फिर स्कर्ट के साथ आप जोड़कर क्लासिक लुक पा सकती हैं। आप चाहें तो फैब्रिक लेकर गोटापट्टी के साथ कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Drop Earrings Designs: 600 के अंदर खरीदें ड्रॉप इयररिंग्स के 4 डिजाइंस, फेस्टिवल में लगेंगी रॉयल