New Sharara Suit Ideas for Karwa Chauth Look: करवा चौथ आने वाला है और इस बार आप साड़ी लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं और इससे अलग लुक चाहिए, तो हम लाए हैं करवा चौथ स्पेशल हैवी शरारा सूट। शरारा सूट की ये डिजाइन आपको देगी हैवी लुक।
Latest Sharara Suit Design: उदया तिथि के अनुसार इस साल करवा चौथ का त्यौहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। हिंदू ही नहीं सिख और सिंधी धर्म समेत इस पर्व को सुहागन महिलाएं बहुत धूमधाम से मनाती हैं। सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और व्रत रखती हैं। अगर आप भी इस साल की नई दुल्हन हैं या फिर करवा चौथ का व्रत सालों से रख रही हैं, तो हम आपके साथ शेयर करेंगे शरारा सूट के कुछ शानदार और हैवी डिजाइन। ये सूट उन लोगों के लिए भी बहुत खास है, जिन्हें साड़ी पहनने नहीं आता लेकिन करवा चौथ में साड़ी से भी सुंदर लुक चाहिए। यहां सिल्क, मिक्स फैब्रिक और हैवी एंब्रॉयडरी वर्क के साथ सूट की कुछ शानदार डिजाइन है। ये दिखने में ही नहीं पहनने के बाद भी बहुत सुंदर और नई दुल्हन वाली लुक देगी।
डबल शेड राई बंधेज शरारा सूट विथ

डबल शेड राई बंधेज वर्क के साथ शरारा सूट की डिजाइन आपको सीक्वेंस एंड एंब्रॉयडरी वर्क के साथ मिल जाएगी। सूट की ये डिजाइन आपको नई दुल्हन के साथ-साथ ग्लैमरस लुक भी देगी। साड़ी नहीं पहनना है, तो करवा चौथ के लिए इस साड़ी से सुंदर कुछ और नहीं।
इसे भी पढ़ें- करवा चौथ पर मिलेगा महारानियों सा लुक, पहनें 7 ट्रेंडी लाल सिल्क साड़ी
हैवी एंब्रॉयडेड ऑरेंज शरारा सूट विथ दुपट्टा

हैवी एंब्रॉयडरी के साथ सूट की ये डिजाइन और कलर आजकल काफी चलन में है। अगर आप सिंपल, सोबर से हटके नई दुल्हन वाली सूट चाटती हैं, तो इस तरह के हैवी जरी और वर्क के काम वाली डिजाइन को ले सकती हैं। साड़ी की ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही पहनने में भी सुंदर लगेगी।
इसे भी पढ़ें- Contrast Blouse For Red Saree: लाल साड़ी नहीं लगेगा ओवर, ये कंट्रास्ट ब्लाउज देंगे ट्रेंडी लुक
हैवी सिल्क शरारा सूट विथ बंधेज दुपट्टा

ऑरेंज कलर इस साल के हॉट कलर में से एक है, जो इस साल खूब पसंद किया गया है। लाल रंग से कुछ अलग पहनना है, तो आप इस तरह हैवी सिल्क फैब्रिक में शरारा सूट ले सकती हैं। खास बात ये है कि इस सूट में आपको रनिंग में दुपट्टा नहीं मिलेगा, बल्कि कंट्रास्ट लुक के साथ आपको इसमें बंधेज का दुपट्टा मिलेगा। सूट के साथ ये दुपट्टा हैवी और स्टाइलिश है। सूट में ही नहीं इसके दुपट्टे में भी हैवी वर्क और बॉर्डर है, जो इसकी सुंदरता बढ़ा रही है।
