Ahmedabad Shopping Festival 2025 Venue: अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल सिर्फ खरीदारी का मौका नहीं, बल्कि भारत की कला और संस्कृति को करीब से देखने का अवसर भी है। 2025 में इसे और बड़ा और इंटरनेशनल लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है।

अहमदाबाद का Shopping Festival 2025 इस बार और भी बड़ा, रंगीन और जेब-फ्रेंडली होने वाला है। 16 दिसंबल तक चलने वाला यह फेस्टिवल भारत के सबसे लोकप्रिय हैंडक्राफ्ट, टेक्सटाइल, ज्वेलरी, होम डेकोर और लोकल आर्ट वर्क्स का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन माना जाता है। अगर आप सस्ती और क्वालिटी वाली चीजें खरीदना पसंद करते हैं, तो यह फेस्टिवल आपके लिए परफेक्ट है जहां राजस्थान, गुजरात, कच्छ, उत्तरप्रदेश, बंगाल और साउथ इंडिया के आर्टिजन अपने बेहतरीन प्रोडक्ट सीधे ग्राहक को बेचते हैं। इस साल फेस्टिवल में ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, हैंडमेड ज्वेलरी, एस्थेटिक होम डेकोर, पॉटरी, एथनिक वियर और मिनिमल हैंडक्राफ्ट पीस बेहद कम कीमत में मिलने वाले हैं। अहमदाबाद में यह फेस्टिवल शॉपिंग के साथ-साथ खाने, म्यूजिक और कल्चरल इवेंट का भी अट्रैक्शन दिखेगा।

अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में क्या मिलेगा? 

अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2025 में आपको भारत के हर कोने की कला एक ही जगह मिल जाएगी। खास बात यह है कि यहां पर मिलने वाली सभी चीजें डायरेक्ट आर्टिजन प्राइस पर होती हैं यानि बिना किसी एक्स्ट्रा मार्जिन के। यहां से आप ऑरिजनल बनारसी, पटोला, बांधनी, कच्छी और अजरख प्रिंट वाले सूट-साड़ियां खरीद सकती हैं। ब्लॉक प्रिंट काफ्तान, हैंडलूम स्टोल, दुपट्टे मिल जाएंगे। साथ ही हैंडमेड सिल्वर ज्वेलरी, ऑक्सिडाइज्ड सेट, टेराकोटा ज्वेलरी भी ले सकती हैं। 

इतना ही नहीं पॉटरी, प्लांटर्स, एस्थेटिक होम डेकोर पीसेस के साथ ब्रास और कॉपर किचनवेयर, वुडन हैंडक्राफ्ट, वॉल हैंगिंग, ट्रेडिशनल पेंटिंग्स, कच्छ एंड गुजरात के मिररवर्क बैग, जूती और एथनिक फुटवियर भी आप किफायती कीमतों में यहां शॉपिंग कर ले जा सकते हैं। 

और पढ़ें - हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा हैक, सिंपल आउटफिट संग कैसे स्टाइल करें?

शॉपिंग फेस्टिवल में 70% तक डिस्काउंट

फेस्टिवल का माहौल बेहद जीवंत और फैमिली-फ्रेंडली होता है। विशाल हॉल, रंग-बिरंगी स्टॉल्स, लोकल आर्टिस्ट, लगातार चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम और लाइव फूड स्टॉल्स इसे एक बड़ा आकर्षण बनाते हैं। हर साल लाखों लोग इस इवेंट में आते हैं, क्योंकि यहां 70% तक डिस्काउंट, 500+ आर्टिजन स्टॉल, लाइव क्राफ्ट डेमो, लोकल स्ट्रीट फूड और म्यूजिक परफॉर्मेंस सबकुछ एक जगह मिलता है।

अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल का वैन्यू

Sabarmati Riverfront Event Road / Riverfront Plaza पर ये फेस्टिवल चल रहा है। परेड की शुरुआत ज्यादातर Riverfront House – Event Plaza से होती है और यह रिवरफ्रंट रोड के कई हिस्सों से गुजरती है। यह लोकेशन शहर के बिल्कुल सेंटर में है और हर तरफ से पहुंचना बहुत आसान है।

और पढ़ें - Kaftan Suit: कफ्तान सूट डिजाइंस प्राइज, 24 घंटे रहेंगी कंफर्टेबल

अहमदाबाद में ASF Carnival Parade तक पहुंचने के आसान तरीके

हवाई जहाज से आने पर: सबसे नजदीकी एयरपोर्ट सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SVPIA) है। एयरपोर्ट से रिवरफ्रंट पहुंचने में 20–25 मिनट लगते हैं। आप Airport Taxi/Uber/Ola ये सीधा Riverfront Event Road पर ड्रॉप हो सकते हैं। चाहें तो ऑटो या एयरपोर्ट कैब आपको 250–₹350 में मिल जाएंगी।

ट्रेन से आने पर : सबसे नजदीकी स्टेशन Ahmedabad Junction (Kalupur) है। यहाँ से दूरी 4–6 किलोमीटर है और समय 10–15 मिनट लगता है। आप कैब करके 120–200 रुपए में यहां पहुंच सकते हैं। वहीं ऑटो से किराया 100 रुपए तक लगेगा।

BRTS बस से: Delhi Darwaza स्टेशन उतरकर रिवरफ्रंट पैदल और ऑटो से पास से आप 5–7 मिनट में पहुंच जाएंगे।