Short Height Styling Tips: शॉर्ट हाइट की लड़कियां सलवार सूट में लॉन्ग कुर्ती, रंग मैचिंग पजामी, वी नेक, बड़ी ईयरिंग्स और ट्रांसपेरेंट हील्स पहनकर लंबी और स्टाइलिश दिख सकती हैं। आसान फैशन टिप्स जो हर लड़की के लिए जरूरी हैं। 

Long Kurti For Short Girls: फैशन और स्टाइल की दुनिया में सही ड्रेसिंग सिर्फ कपड़ों के सलेक्शन तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह आपकी हाइट और बॉडी प्रपोर्शन को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिंग करने पर भी निर्भर करती है। फैशन स्टाइल कॉन्टेंट क्रिएटर हीना गहनानी ने खासकर शॉर्ट हाइट की लड़कियों के लिए कुछ आसान और प्रभावशाली टिप्स दिए हैं, जिससे वे अपने लुक को लंबे और स्लिम दिखा सकती हैं। अगर आप भी शॉर्ट हाइट की हैं, तो हीना के बताएं टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

लॉन्ग कुर्ती चुनें

हीना गहनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये टिप्स शेयर करते हुए सबसे पहले बताया कि शॉर्ट हाइट की लड़कियां शॉर्ट कुर्ती की बजाय लॉन्ग कुर्ती चुनें। लॉन्ग कुर्ती आपके शरीर को लंबा दिखाती है और आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बनाती है। शॉर्ट कुर्ती अक्सर हाइट को और छोटा दिखा सकती है, इसलिए इसे टालना बेहतर रहता है।

वी नेक की कुर्ती लें

कपड़ों के नेकलाइन पर भी ध्यान दें। राउंड नेक की बजाय वी नेक कुर्ती चुनें। वी नेक नेकलाइन आपके टॉप बॉडी को लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करती है। यह खासकर शॉर्ट हाइट की लड़कियों के लिए एक आसान और असरदार ट्रिक है।

मैचिंग पजामी जोड़ें

इसके अलावा, पजामी का चुनाव भी बहुत मायने रखता है। हीना कहती हैं कि कॉन्ट्रास्ट पजामी की जगह कुर्ती के रंग की पजामी पहनें। इसका मतलब है कि अगर आपकी कुर्ती हल्की नीली है, तो पजामी भी उसी रंग या हल्के शेड में होनी चाहिए। इससे लुक में एकरूपता आती है और आपकी बॉडी का लंबा सिल्हूट बनता है।

और पढ़ें: न्यू मॉम दिवाली में दिखेंगी कुछ खास! रीक्रिएट करें Kiara Advani से 7 एथनिक वियर लुक

ट्रांसपेरेंट हिल्स पहनें

जूते भी स्टाइलिंग का अहम हिस्सा हैं। शॉर्ट हाइट की लड़कियों के लिए ट्रांसपेरेंट हिल्स सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं। यह आपके पैर को लंबा दिखाने के साथ-साथ फैशनेबल भी लगते हैं। पारंपरिक हाई हील्स भी काम आएंगे, लेकिन ट्रांसपेरेंट हील्स का फायदा यह है कि यह कहीं से भी हाइट को कट नहीं करती।

View post on Instagram

नेकलेस को अवॉयड करें

एक्सेसरीज में हीना का सुझाव है कि गले में चोकर पहनने की बजाय बड़ी और स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहने। चोकर अक्सर गर्दन को छोटा और भारी दिखा सकता है, जबकि बड़ी ईयरिंग्स आपके फेस और लुक को फ्रेश और अट्रैक्टिव बनाती है।

इसे भी पढ़ें: अदिति राव हैदरी की 4 लिपस्टिक शेड्स, जो बिना मेकअप के भी आपको बना देंगी खूबसूरत