Short Suit Designs: फेस्टिवल सीजन में शॉर्ट सूट ट्राई करें। मिरर वर्क, फ्लोरल एंब्रॉयडरी और नूडल स्ट्रेप डिजाइन वाले शॉर्ट अनारकली, कुर्ते और शरारा सेट ₹1000 से कम में खरीदें और पाएं स्टाइलिश लुक।

Tall Girl Suit Design: लंबी लड़कियां अगर फ्लोर लेंथ वाले सूट पहनेंगी तो उनकी लंबाई ज्यादा लगेगी। आपको फेस्टिवल सीजन के लिए अभी से ही सूट रेडी करा लेने चाहिए। फैंसी लुक के लिए लॉन्ग के बजाय शॉर्ट एंब्रॉयडरी सूट पहनें। आपको शॉर्ट सूट में स्लीवलेस से लेकर फुल स्लीव तक के सूट हजार रु के अंदर मिल जाएंगे, जिन्हें फेस्टिवल में पहनकर आप तारीफें पा सकती हैं। 

नूडल स्ट्रेप एंब्रॉयडरी शॉर्ट सूट डिजाइन

View post on Instagram

फ्लोरल एंब्रॉयडरी से सजे शॉर्ट शरारा सेट दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। सूट में नूडल स्ट्रेप का इस्तेमाल किया गया है। पतली और लंबी लड़कियां ऐसे सूट पहनकर थोड़ा कम लंबी लगेंगी। स्लिम लुक के साथ बेहतरीन दिखाना है तो आप भी फेस्टिवल में ऐसे सूट सेट आसानी से हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

पैंट के साथ पहनें शॉर्ट सूट

View post on Instagram

आप चाहे तो फेस्टिवल के लिए प्रिंटेड शॉर्ट सूट सिलवा सकती हैं। ऐसे शूट के साथ पेंट बनवाए। मैचिंग पैंट और कुर्ते का लुक बेहद खूबसूरत दिखेगा। ऐसे सूट के साथ आप मैचिंग या कंट्रास्ट कलर का प्लेन दुपट्टा पहनें। इससे आपका फेस्टिवल दोगुना खूशियों से भर जाएगा। आप चाहे तो मां की पुरानी सिल्क साड़ी से भी फेस्टिवल के लिए सूट सिलवा सकती हैं।

शिफॉन मिरर वर्क शॉर्ट सूट

View post on Instagram

अगर आपको चमकीले सूट पसंद हैं, तो इस फेस्टिवल में मिरर वर्क वाले शॉर्ट अनारकली या फिर ए लाइन कुर्ते खरीद सकती हैं। शॉर्ट कुर्ते के साथ आपको सलवार या पैंट आसानी से मिल जाएंगी। अपनी पसंद के हिसाब से कुर्ते को कस्टमाइज करा लें। आपको ₹800 के अंदर ऐसे सूट सेट दुकान या फिर ऑनलाइन मिल जाएंगे।

और पढ़ें: अनंत चतुर्दशी पर लुक में लगाएं चार-चांद, पहनें नीता अंबानी सी 4 कांजीवरम साड़ी