Shubhangi Atre saree design: धनतेरस पर शुभांगी आत्रे की स्टाइल से प्रेरित पर्पल, जॉर्जेट और सिल्क साड़ी पहनें। हल्की और हैवी एंब्रॉयडरी से पाएं सोबर और गॉर्जियस लुक।
धनतेरस में आप टीवी की अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी आत्रे से साड़ी डिजाइन पहनकर पूजा कर सकती हैं। शुभांगी आत्रे का एंब्रॉयडरी साड़ी कलेक्शन बेहद खूबसूरत है। चाहे सिल्क की साड़ी हो या फिर जॉर्जेट की, शुभांगी बेहतरीन तरीके से साड़ी वेयर करती हैं। आइए जानते हैं कैसे शुभांगी के कुछ साड़ी लुक को रीक्रिएट कर धनतेरस में खूबसूरत दिखा जा सकता है।
पर्पल एंब्रॉयडरी साड़ी डिजाइन
शुभांगी ने पर्पल कलर की कटआउट बॉर्डर की खूबसूरत साड़ी पहनी है। साड़ी में जरी के साथ ही बीड्स वर्क भी किया गया है। साड़ी के बॉर्डर में हैवी वर्क इसे बेहद खूबसूरत बना रहा है। आप भी सीधे पल्ले की साड़ी धनतेरस के दिन पहनकर गॉर्जियस लग सकती हैं।
आइवरी गोल्डन बॉर्डर साड़ी
अगर आपको हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी नहीं पसंद है तो आप धनतेरस में शुभांगी की तरह आइवरी गोल्डन जरी बॉर्डर से सजी साड़ी भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी सिंपल और सोबर लुक देती हैं। धनतेरस में चाहे तो आप लाल या पीले रंग की साड़ी भी ट्राई करके देखें।
और पढ़ें: अदिति राव हैदरी की 4 लिपस्टिक शेड्स, जो बिना मेकअप के भी आपको बना देंगी खूबसूरत
जॉर्जेट 2 कलर साड़ी
आप एक नहीं बल्कि दो तरह की जॉर्जेट साड़ी पहनकर धनतेरस में सज जाएं। शुभांगी ने हल्की ब्लू और वाइट कलर की साड़ी में सिल्वर गोटा पट्टी बॉर्डर चुना है, जो कि काफी खास लग रहा है। इसके साथ शुभांगी ने नेट वाला फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। आप ऐसी साड़ी को सीधे या फिर उल्टे पल्ले के साथ पहन कर रीगल लुक दें।
और पढ़ें: महंगे नहीं फिर भी सोने जैसे! ट्रेंडिंग बेल झुमके सिर्फ 150 में
