Timeless Sleeve Designs for Decade: चाहे आप मॉडर्न मिनिमल लुक चाहें या रॉयल ट्रेडिशनल, सही स्लीव कट आपके लुक को 10x ज्यादा एलीगेंट और फैशनेबल बना सकता है। तो अगली बार ब्लाउज या सूट बनवाते समय इन 6 टाइमलेस स्लीव डिजाइंस में से कोई एक जरूर ट्राई करें।

फैशन ट्रेंड्स बदलते रहते हैं, लेकिन कुछ स्टाइल्स ऐसे होते हैं जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। ऐसे ही आस्तीन डिजाइन हैं, जो हर आउटफिट की शान बढ़ा देते हैं। सिर्फ कपड़े का रंग या फैब्रिक ही नहीं, बल्कि आस्तीन की कटिंग और पैटर्न से पूरा लुक रॉयल, मॉडर्न या एथनिक बन जाता है। साल 2026 से लेकर आने वाले 10 साल तक, फैशन एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि कुछ क्लासिक और फ्यूजन आस्तीन डिजाइंस हमेशा डिमांड में रहेंगे। चाहे इंडियन सलवार सूट हो, लहंगा या वेस्टर्न गाउन हों, ये 6 आस्तीन डिजाइन पैटर्न हर महिला के वार्डरोब में जरूर होने चाहिए।

एलीगेंस और फ्लो देंगी बिशप स्लीव्स (Bishop Sleeves Designs) 

बिशप स्लीव्स ऊपर से थोड़ी फिट होती हैं और कलाई तक आते-आते फ्लो में फैल जाती हैं। शिफॉन, जॉर्जेट या साटन फैब्रिक में ये आस्तीन बेहद रॉयल लगती हैं। यह डिजाइन खासतौर पर फ्लोरल ब्लाउज, लॉन्ग अनारकली और पार्टीवियर गाउन्स में परफेक्ट दिखता है। सिल्वर ज्वेलरी या ऑक्सिडाइज्ड ब्रेसलेट्स के साथ बिशप स्लीव्स वाले ब्लाउज पहनेंगी तो एलीगेंट और ट्रेडिशनल दोनों वाइब मिलेगी।

और पढ़ें - मेहंदी-हल्दी के लिए ट्रेंडी ग्रीन साड़ी डिजाइंस, 6 कढ़ाईदार पैटर्न सबसे पॉपुलर

रेट्रो चार्म देंगी पफ स्लीव्स (Puff Sleeves Designs) 

पफ स्लीव्स 70s के दौर से लेकर आज तक ट्रेंड में हैं। इनमें कंधे के पास हल्की फुलावट होती है, जो कंधों को स्ट्रक्चर्ड लुक देती है। आजकल यह डिजाइन रेडीमेड ब्लाउज, शॉर्ट कुर्तियों और क्रॉप टॉप्स में खूब देखा जा रहा है। सिल्क या ऑर्गेंजा फैब्रिक में पफ स्लीव्स चुनें, इससे फुलनेस और क्लास दोनों मिलते हैं।

बोहो टच वाली बेल स्लीव्स (Bell Sleeves Designs) 

बेल स्लीव्स में कलाई से नीचे की ओर चौड़ाई बढ़ती जाती है, बिल्कुल घंटी की तरह। यह डिजाइन हर पार्टीवियर ब्लाउज, इंडो-वेस्टर्न गाउन या फेस्टिव सूट में क्वीन-लाइक फील देता है। बेल स्लीव्स अक्सर नेट, शिफॉन या कढ़ाईदार जॉर्जेट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। बेल स्लीव्स के साथ मिनिमल ईयररिंग्स पहनकर आप सटल और क्लासी स्टाइल पा सकती हैं।

और पढ़ें - 2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट

मॉडर्न और मिनिमल परफेक्ट केप स्लीव्स (Cape Sleeves Designs) 

अगर आप ड्रामेटिक लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो केप स्लीव्स आपके लिए बेस्ट हैं। इनमें कपड़ा कंधों से गिरता हुआ बाहों के ऊपर तक आता है जो ब्लाउज को फ्लोइंग स्टाइल देता है। सेलिब्रिटीज जैसे कियारा आडवाणी और अनन्या पांडे कई बार इस डिजाइन में स्पॉट की गई हैं। केप स्लीव्स को सीक्विन या सॉलिड वेलवेट साड़ी के साथ ट्राई करें।

स्लिट स्लीव्स डिजाइन (Slit Sleeves Designs) 

स्लिट स्लीव्स यानी बीच में हल्का कट, जो फैब्रिक को ओपन फॉल देता है। यह पैटर्न खासतौर पर ऑफिसवियर, सेमी-फॉर्मल सूट और ट्रेंडी कुर्तियों में खूब देखा जा रहा है। यह स्लीव्स डिजाइन सर्दियों और गर्मियों में आरामदायक रहता है। 

सिंपल लेकिन ड्रीमी नेट फ्लेयर्ड स्लीव्स (Net Flared Sleeves Designs)

अगर आप सिंपल आउटफिट को भी फेस्टिव लुक देना चाहती हैं, तो नेट फ्लेयर्ड स्लीव्स एकदम सही हैं। ये हल्के नेट फैब्रिक से बनी होती हैं, जिन पर लेस, पर्ल या सीक्विन वर्क किया जाता है। यह डिजाइन एंगेजमेंट, मेहंदी या डिनर पार्टी के लिए परफेक्ट है। नेट फ्लेयर्ड स्लीव्स को पेस्टल ब्लाउज या लाइट शेड्स के साथ चुनेंगी तो डेलिकेट लुक मिलेगा।