Spider Remover Tips: अगर आपके घर में भी मकड़ी का बसेरा है, तो कुछ घरेलू उपाय करके उन्हें भगा सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें घर में घुसने से भी रोक सकते हैं।

Natural spider repellent: बरसात और ठंडी शुरुआत होते ही अक्सर घरों में मकड़ियां दिखने लगती हैं। ऐसे में जिन लोगों को मकड़ियों से डर लगता है, उनके लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि कुछ आसान और सस्ते घरेलू उपायों से आप अपने घर को मकड़ियों से फ्री रख सकते हैं। क्लीनिंग एक्सपर्ट लियम क्लेवरडन के मुताबिक मकड़ियां कुछ तेज महक वाली चीजों को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं। खासकर किचन में मौजूद दालचीनी उनकी सबसे बड़ी दुश्मन है।

दालचीनी-मकड़ियों का दुश्मन

आप अपने घर के दरवाजों, खिड़कियों और स्कर्टिंग बोर्ड के पास पिसी हुई दालचीनी छिड़क दें। इसके अलावा, फर्श पोछते वक्त गुनगुने पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर इस्तेमाल करें। बस ध्यान रखें कि दालचीनी अच्छी तरह से पानी में घुल जाए ताकि चिपचिपापन न रहे। दालचीनी का गंध मकड़ियों को पसंद नहीं हैं। वो घर में इसकी सुंगध से नहीं घुसेंगे और जो अंदर हैं, वो गायब हो जाएंगे।

पुदीने का तेल-असरदार नेचुरल स्प्रे

मकड़ियां पुदीने की महक भी बर्दाश्त नहीं कर पातीं। इसके लिए 10–15 बूंद पेपरमिंट ऑयल पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और खिड़कियों, दरवाजों व कोनों में छिड़काव करें। इससे भी मकड़ी घर में इंट्री नहीं कर पाएंगे।

सफेद सिरका-किफायती उपाय

सफेद सिरका भी मकड़ियों को दूर रखने में मदद करता है। आधा पानी और आधा सिरका मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और उन जगहों पर छिड़कें जहां से मकड़ियां घर में घुस सकती हैं। बस ध्यान रखें कि इसे पॉलिश या वार्निश की गई सतह पर इस्तेमाल न करें, वरना उसकी चमक कम हो सकती है।

और पढ़ें: बालों में प्याज का रस लगाते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलती, जानें यूज करने का सही तरीका

नींबू और सिट्रस से भी मकड़ी रहते हैं दूर

स्पाइडर नींबू और संतरे जैसी सिट्रस खुशबू से दूर रहते हैं। खिड़कियों और दरवाजों पर नींबू का छिलका रगड़ें या फिर नींबू के रस को पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं। मकड़ियां धूल और जाले वाली जगहों पर ज्यादा रहती हैं। घर के बाहर तुलसी पत्ता या फिर पुदीना लगाने से भी घर के अंदर मकड़ी नहीं आते हैं। घर की नियमित सफाई, कोनों की वैक्यूमिंग और सामान को व्यवस्थित रखने से उनका ठिकाना बनना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: प्लेन आईस नहीं, इस बर्फ से बनाएं कोल्ड कॉफी, कैफे से भी ज्यादा झागदार बनेगी कॉफी