सार

Jawai travel guide: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरह राजस्थान के सुजान जवाई में एक शानदार छुट्टी बिताएँ! तेंदुए, प्रवासी पक्षी, और शानदार झील के नज़ारे देखने के साथ-साथ लक्ज़री टेंट में आराम करें। 

ट्रैवल डेस्क। बॉलीवुड स्टार्स बर्थडे से लेकर वेडिंग एनिवर्सिरी मनाने के लिए घूमने जाते हैं। कोई वर्ल्ड टूर करता है तो कोई भारत दर्शन। इसी कड़ी में बी टाउन के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट करने राजस्थान पहुंचे हैं। बता दें, बीते कुछ सालों में राजस्थान सेलेब्स के बीच बहुत पॉपुलर है। कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, करटीना से लेकर पणनीति चोपड़ा ने यहां शादी रचाई है। कैट-विक्की राज्य के सुजान जवई (Sujan Jawari) में सेलिब्रेशन करेंगे। ऐसे में जानते हैं आखिर ये जगह इतना पॉपुलर क्यों है।

View post on Instagram
 

सुजान जवाई की खासियत

राजस्थान के पाली में पड़ने वाला जवाई बांध अपनी खूबसूरती के जाना जाता है। यहां पर आप नेचर को निहारने से लेकर वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, इस जगह पर रबारी जनजाति के दुर्लभ तेंदुए पाये जाते हैं। जानवरों को करीब से देखना हैं तो इस खूबसूरत जगह के लिए सफारी कैप बुक कर सकते हैं। यहां पर बाघों और तेंदुएं के अलावा कई दुर्लभ पक्षी पाये जाते हैं जो केवल एक खास मौसम में दिखाई देते हैं। इस जगह पर कोई लग्जरी सुइट नहीं बल्कि टेंट हैं। जो फाइव स्टार सुविधाओं के साथ आते हैं। यहां से जंगल का शानदार नजारा देख सकते हैं।

View post on Instagram
 

सुजान जवाई में घूमने की जगह

सुजान जवाई आने पर जवाई बांध जाना न भूलें। यह राजस्थान की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है। इसके अलावा आप जवाई लैपर्ड कैंप में जीप सफरी के साथ ट्रेकिंग का मजा लें। यहां पर रावली गांव ट्रिप को और यादगार बनायेगा। यहां पर रात में ट्रेडिशनल कल्चर का लुत्फ उठाये। सुजान जवाई में ऐतिहासिक दुर्गा मां को समर्पित कम्पा देवी मंदिर, देसूरी मंदिर जो जैन धर्म का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। इसके अलावा यहां पर आपको भगवान शिव की चार मुख वाला मंदिर चौमुख मंदिर भी मिलेगा।

View post on Instagram
 

सुजान जवाई ट्रिप का सही समय

सुजाई जवाई जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक है, जब मौसम सुहावना होता है और प्रवासी पक्षी आते हैं। अगर लेपर्ड कैंप का मजा लेना है तो इसकी बुकिंग पहले से करा लें क्योंकि पीक सीजन में ये फुल रहता है। वहीं, पहली बार जा रहे हैं तो लोकल गाइड की मदद जरूर लें ताकि आप ये जगह अच्छे से घूम पाये।

ये भी पढ़ें- Year Ender: PM मोदी ने बदली इस जगह की तस्वीर ! अब बना फेवरेट एडवेंचर डेस्टिनेशन