सार

Rakul preet Singh gym look: रकुल प्रीत सिंह के जिम लुक को रीक्रिएट करना है? जानें कैसे ब्लैक टी-शर्ट, लैगिंग, और कम्प्रेशन ब्रा से सिजलिंग और आरामदायक जिम आउटफिट तैयार करें।

फैशन डेस्क: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सोमवार को ब्लैक कलर के जिम आउटफिट में नजर आईं। फिट और एनेर्जेटिक एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का जिम लुक आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है। जानते हैं रकुल के जिम लुक को कैसे रीक्रिएट करें।

ब्लैक टी-शर्ट और लैगिंग लुक

जिम करने के दौरान आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए। आप भी अपनी वॉर्डरोब से कॉटन टी-शर्ट और लैगिंग निकाल जिम के लिए तैयार हो सकती हैं। आपको फेमस कंपनी की लैगिंग भी आराम से 600 रुपये के अंदर मिल जाएंगी। वहीं 400 रु में मैचिंग फिट टी-शर्ट लें। आप जिम लुक को खास बनाने के लिए लैगिंग के साथ कंट्रास्ट कलर की स्पोर्ट्स ब्रा या फिर टी-शर्ट कैरी करके देख सकती हैं।

कटआउट टैंक के साथ शॉर्ट्स

जिम लुक को इनहेंस करने के लिए रकुल प्रीत सिंह के जैसी कट आउट टैंक वियर कर सकती हैं। स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर पहनी जाने वाली टैंक आपको फुल कवरेज देने के साथ आरामदायक महसूस कराती हैं। आप ऐसे लुक के साथ फुल लेंथ लैगिंग या फिर हाफ लैगिंग पहन सकती हैं। आप ऐसा लुक आराम से एक हजार रुपये में रीक्रिएट कर खूबसूरत दिख सकती हैं। 

View post on Instagram
 

कम्प्रेशन ब्रा लैगिंग लुक

आप जिम के लिए आउटफिट चूज करते समय रकुल की तरह कम्प्रेशन ब्रा भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी ब्रा में बिल्ट-इन कप लगे नहीं होते हैं। आप लो इंपेक्ट एक्सरसाइज के लिए रकुल प्रीत-सिंह के इस लुक को अपना सकती हैं। अगर आपका शरीर हैवी है तो जिम के समय कम्प्रेशन ब्रा चुनने की भूल बिल्कुल भी न करें। आप फुल कवरेज वाली हाई इम्पेक्ट स्पोर्ट्स ब्रा पहन सकती हैं। जिम एक्टिविटी के हिसाब से ही जिम के आउटफिट का चयन करें। आप आसानी से हजार रुपये के अंदर अच्छी स्पोर्ट्स ब्रा खरीद सकती हैं।

View post on Instagram
 

 

और पढ़ें: टॉल गर्ल्स का कद दिखेगा ऊंचा-लंबा, पहनें तो दीपिका पादुकोण से 8 लहंगे