सार

दूसरों के प्रति आदर और अपनापन जताने के लिए नवंबर के चौथे गुरुवार को थैक्सगिविंग डे मनाया जाता है। इस साल यह दिन 23 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास और महत्व के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क. वैसे तो थैक्स बहुत छोटा शब्द है, लेकिन जब यह किसी को बोलते हैं तो प्यार और अपनापन बढ़ जाता है। अक्सर हम आपनों को थैक्स बोलना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से रिश्ते में कभी-कभी दरार आ जाती है।थैक्स के महत्व को बताने के लिए ही नवंबर के चौथे गुरुवार को थैक्सगिविंग डे(Thanksgiving 2023) मनाया जाता है। इस साल 23 नवंबर को थैक्सगिविंग डे हैं। इस दिन सेलिब्रेशन का माहौल होता है। लोग एक दूसरे को गिफ्ट देकर, डिनर का आयोजन करके थैंक्स बोलते हैं। अमेरिका में यह सेलिब्रेशन पूरे एक हफ्ते चलता है। तो चलिए जानते हैं इस दिन का इतिहास और अहमियत।

थैक्सगिविंग डे का इतिहास (Thanksgiving History)

थैक्सगिविंग डे की शुरुआत कब हुई थी इसे लेकर कई कहानियां प्रचलित है। लेकिन अमेरिकन का मानना है कि इसकी शुरुआत 1565 में फ्लोरिडा में हुई थी। सबसे पहले इसे सेंट औगुस्‍ती ने सेलिब्रेट किया था। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि थैक्सगिविंग डे 1621 में इंग्लिश कोलोनिस्ट यानी पिलिग्रिम्स और वैंमपानौंग पीपल ने मनाया था। ये लोग यूरोपियन थे जो अमेरिका में आकर बस गए थे। यहां पर एक अच्छी खेती करने के बाद अपने पड़ोसियों को धन्यवाद करने के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। जिसे थैंक्सगिविंग डे के रूप में जाना जाता है। वहीं कनाडा में यह दिन अक्टूबर के महीने में सेलिब्रेट किया जाता है। अमेरिका में यह नवंबर के चौथ गुरुवार को सेलिब्रेट किया जाता है। यहां पर इस दिन शानदार सेलिब्रेशन किया जाता है।

थैक्सगिविंग हॉलिडे की शुरुआत

अमेरिका में इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों को खास छुट्टी दी जाती है। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति अब्राहम लिंकन ने थैक्‍सगिविंग हॉलिडे की शुरुआत की थी। ताकि लोग अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ इस दिन को मना सकें। इस दिन यहां पर फुटबॉल खेलने का भी चलन है। एक अच्छे डिनर का आयोजन किया जाता है।

थैक्सगिविंग डे की अहमियत (Thanksgiving Significance)

थैक्सगिविंग डे को पहले हार्वेस्‍ट डे के नाम से जाना जाता था। इस दिन टर्की पक्षी को बनाया जाता है। जिसे फैमिली और फ्रेंड्स मिलकर खाते हैं। कई तरह के ट्रेडिशनल व्यंजन बनाए जाते हैं। लोग एक दूसरे को थैक्यू बोलने के लिए गिफ्ट का आदान-प्रदान भी करते हैं। बच्‍चों और पड़ोसियों में चॉकलेट बांटते हैं। एक दूसरे को थैक्यू बोलने से लोगों में अपनापन और प्यार बढ़ता है। इसलिए 23 नवंबर को फैमिली, फ्रेंड्स, पड़ोसी, रिश्तेदार को थैंक्यू बोलना ना भूले जिन्होंने आपकी जिंदगी को खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

और पढ़ें:

देवरानी भी टुक-टुक देखेगी! देवउठनी ग्यारस पर पहनें बेबो जैसी 10 साड़ी

काजल अग्रवाल सी 10 साड़ी-ब्लाउज, दोस्त की शादी में लगा देगा चार-चांद