Clean Brass and copper utensils: घर में मौजूद पीतल तांबे के डेकोरेटिव आइटम्स और बर्तन को मिनटों में चमकाएं। जानें ऐसा आसान घरेलू सॉल्यूशन जो बिना रगड़े ही बर्तनों की काली परत हटाकर उन्हें नया जैसा चमका देगा।

Utensils Simple cleaning Tips: हर किसी के घर में पीतल से लगाकर तांबे तक के बर्तन और डेकोरेटिव आइटम्स होते हैं। यह मैटल दो से तीन महीने में काली पड़ जाती हैं या में ऑक्सीकरण के कारण रंग काला हो जाता है। अगर इन्हें साफ ना किया जाए, तो यह देखने में बहुत गंदे लगते हैं। हालांकि मार्केट में ऐसे बहुत से पाउडर और डिटर्जेंट आते हैं, जो ऐसे बर्तनों को साफ करने का दावा करते हैं। हालांकि इनका इस्तेमाल करने के बाद भी आपको बर्तन जरूर रगड़ना पड़ता है। क्या कोई ऐसा सॉल्यूशन है, जिसे सिर्फ डालने भर से ही तांबे और पीतल के डेकोरेटिव आइटम्स या बर्तन चमक जाए? जी हां! आप ऐसा आसानी से घर में कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि तांबे और पीतल के बर्तन चमकाने के लिए कैसे सॉल्यूशन तैयार करें।

View post on Instagram

सॉल्यूशन तैयार करने के लिए सामग्री

  • 1 चम्मच सफेद नमक
  • सिट्रिक एसिड 2 चम्मच
  • डिशवॉशिंग सोप 2 चम्मच
  • वाइट विनेगर 1 चम्मच
  •  सॉल्यूशन बनाने के लिए थोड़ा पानी

और पढ़ें: Honey Test: कहीं नकली शहद तो नहीं ले आए घर? इन 4 टिप्स से करें पहचान

पीतल तांबे के बर्तन कैसे 1 मिनट में साफ करें?

  1. पीतल और तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए आपको एक फैले हुए बाउल में सॉल्यूशन तैयार करना है। उसके लिए आप सबसे पहले दी गई उपरोक्त सामग्री को मिला लें और सॉल्यूशन तैयार कर लें। 
  2. अब आपके पास जो भी डेकोरेटिव आइटम्स या तांबे पीतल के बर्तन है, उसमें यह सॉल्यूशन डालें। अगर आपने गहराई वाला बाउल लिया है, तो उसमें आप बर्तन को भिगोकर भी साफ कर सकते हैं।
  3. आप एक चमचे की मदद से सॉल्यूशन को बर्तन के बाहर और अंदर डालें। कुछ सेकेंड में ही आपको बर्तन साफ होता अपने आप दिखेगा। इस सॉल्युशन की खास बात ये है कि रगड़ने की जरूरत नहीं पड़ती।
  4. अगर बर्तन काफी पुराने हैं तो आप ऐसे बर्तन को सॉल्युन में डालकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ भी सकते हैं। और फिर हल्के हाथ से रगड़कर पुराने से पुराने तांबे या पीतल के डेकोरेटिव आइटम्स या बर्तन चमका लें।

और पढ़ें: चमक के साथ लटकन टूटने का भी नहीं रहेगा डर, ऐसे करें हैवी आर्टिफिशियल हार की सफाई