पीरियड्स के दाग साफ करना आसान नहीं है। रात में सोते वक्त अगर बेडशीट पर पीरियड्स का दाग लग गया है तो इन सात घरेलू तरीकों से साफ करें।

How to Remove Period Stains: पीरियड्स का आना महिला के लिए हर महीने की प्रॉब्लम है। लेकिन अगर कभी पैड लीक हो जाए तो ये आ प्रॉब्लम बड़ी मुसीबत बन जाती है। अक्सर ये दिक्कत नाइट में सोते वक्त होती है। जब पीरियड्स के दौरान बेडशीट पर ब्लड का दाग लग जाते हैं। यह न केवल असहज स्थिति होती है, बल्कि अगर समय पर साफ न किया जाए तो यह दाग लंबे समय के लिए दाग बनकर रह जाता है और साफ करने में बहुत दिक्कत होती है। खास बात यह है कि पीरियड ब्लड का दाग सामान्य खून से अलग होता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन और कई बायोलॉजिकल कंपोनेंट होते हैं। ऐसे में इसे साफ करने का तरीका भी थोड़ा अलग और खास होता है। नीचे दिए गए आसान और असरदार तरीकों से आप बेडशीट पर लगे पीरियड के दाग को पूरी तरह से हटा सकती हैं।

पीरियड ब्लड स्टेन हटाने के आसान और असरदार टिप्स:

जितना जल्दी हो उतना बेहतर

  • दाग ताजा हो, तो तुरंत ठंडे पानी से धोएं।
  • गरम पानी से कभी न धोएं क्योंकि इससे दाग और गहरा हो जाता है।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (3%) का उपयोग

  • सफेद या हल्के रंग की बेडशीट पर उपयोग करें।
  • सीधे दाग पर कुछ बूंदें डालें।
  • 5-10 मिनट बाद रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें।
  • ध्यान दें: रंगीन कपड़े पर इसका उपयोग पहले किसी कोने में टेस्ट करके करें, कहीं रंग तो नहीं छोड़ रहा।

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा + 1 चम्मच ठंडा पानी मिलाएं।
  • दाग पर लगाएं और 30 मिनट छोड़ दें।
  • फिर स्क्रब करके ठंडे पानी से धो लें।

नींबू और नमक का उपाय

  • नींबू का रस दाग पर लगाएं।
  • ऊपर से थोड़ा नमक छिड़कें और हल्के हाथों से रगड़ें।
  • 20 मिनट बाद धो लें।

लिक्विड डिटर्जेंट या शैंपू

  • लिक्विड डिटर्जेंट को दाग पर लगाकर कुछ मिनट रगड़ें।
  • ठंडे पानी से अच्छे से धो लें।

वाइट विनेगर (सफेद सिरका)

  • सिरका को दाग पर डालें और 10-15 मिनट तक छोड़ें।
  • फिर ठंडे पानी और सर्फ से धो लें।

एनजाइम क्लीनर या पीरियड स्पेशल वॉश

  • ये खासतौर पर ब्लड प्रोटीन को तोड़ने में असरदार होते हैं।
  • मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

नोट-

  • दाग पर गर्म पानी, आयरन या ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
  • दाग हटने तक धूप में न सुखाएं।
  • हमेशा हल्के हाथों से स्क्रब करें ताकि फैब्रिक खराब न हो।
  • नेचुरल फैब्रिक के लिए खास टिप:
  • यदि आपकी बेडशीट कॉटन या लिनन की है, तो नींबू, सिरका या बेकिंग सोडा जैसे नेचुरल उपाय ज्यादा सेफ रहते हैं।