सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने संसद में बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट हैं। इस बजट में टैक्स स्लैब में छूट से लेकर कई घोषणाएं कीं। सोशल मीडिया पर लोग बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए देखते हैं जनता का रिएक्शन कैसा है।

Union Budget 2023: मोदी सरकार ने अपना आखिरी पूर्ण बजट  बुधवार को संसद में पेश कर दिया है। नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में राहत मिली है। हर क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री ने नए ऐलान किए हैं। महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक का ख्याल रखने की कोशिश इस बजट में की गई हैं। जनता की नजर में यह बजट पास है या फेल आइए देखते हैं सोशल मीडिया रिएक्शन।

टैक्स स्लैब को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया

टैक्स स्लैब में काफी लंबे वक्त बाद छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सात लाख रुपए तक की आय पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। पहले 5 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता था।नई टैक्स व्यवस्था के तहत अब बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट 3 लाख रुपये कर दी गई है। जो पहले 2.50 लाख रुपए थी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रिया मिला जुला है। कुछ लोग वित्त मंत्री के इस कदम से खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करके उन्होंने कुछ नया नहीं किया है। देखें रिएक्शन

महिलाओं में खुशी

इस बजट को लेकर महिलाएं खुश दिखीं। 'महिला सम्मान बचत पत्र योजना'के ऐलान के साथ ही उनके चेहरे पर खुशी तैर गई। हालांकि इस स्कीम को लेकर कई लोगों के मन में कुछ सवाल भी हैं जो सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं। मसलन पोस्ट ऑफिस से इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं या बैंक से। ये टैक्स फ्री होगा कि नहीं जैसे सवाल।

इस बजट को लेकर मध्यमवर्ग ज्यादा खुश नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह यह बजट भी निराशाजनक है। मीडिल क्लास के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा है।

बजट को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर ढेर सारा मिम्स भी बना रहे हैं। सिगरेट के दाम महंगे होने पर मिम्स की बाढ़ आ गई है सोशल मीडिया पर। 

बता दें कि सरकार ने सिगरेट पर बड़ा वार किया है। इस पर टैक्स में 16 फीसदी के इजाफे का वित्त मंत्री ने ऐलान किया है। जिससे सिगरेट की कीमत और बढ़ जाएगी। हालांकि विशेषज्ञों ने दावा किया है कि सभी तम्बाकू वस्तुओं पर टैक्स में बढ़ोतरी ना सिर्फ नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करेगा बल्कि 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण को पाने में मदद भी करेगा।

और पढ़ें:

Union Budget 2023:बजट में बुजुर्गों का रखा गया खास ख्याल, वरिष्ठ नागरिक के लिए किए गए ये बड़े ऐलान

पहली बार महिलाओं के लिए बजट में लाया गया स्पेशल स्कीम, जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा