सार
Virat Anushka Alibaug Farmhouse: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलीबाग वाले आलीशान फार्महाउस की खूबसूरत तस्वीरें। 32 करोड़ कीमत वाले इस घर में स्विमिंग पूल, स्पा और भी बहुत कुछ है- देखें इनसाइड फोटोज
Virat Kohli-Anushka Holiday Home: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Semi Final Match) के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपनी वनडे वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना चाहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। सभी की निगाहें भारतीय टीम की बैकबोन यानी कि विराट कोहली (Virat Kohli's Holiday Home) पर रहने वाली हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको दिखाते हैं विराट कोहली के उस लग्जरी फार्म हाउस की तस्वीर जो उनके सपनों का आशियाना हैं।
ऐसा है विराट कोहली का अलीबाग फार्म हाउस (Virat Kohli's Alibaug Farm House Inside Pics)
भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Virat Anushka Net Worth) ने साल 2022 में महाराष्ट्र के अलीबाग में 10000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ होलीडे होम खरीदा था। यह फार्म हाउस 8 एकड़ में बना हुआ है। हालांकि, यह घर 2024 में बनकर तैयार हुआ, जो किसी सपनों के महल से कम नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फार्म हाउस की कीमत 32 करोड़ रुपए (Virat Anushka Alibaug Farmhouse Cost) है। इसे स्टीफन एंटोनी ओल्म्सडाहल ट्रूएन आर्किटेक्ट्स (SAOTA) ने डिजाइन किया हैं।
विराट अनुष्का के होलीडे होम की खासियत (Virat Anushka Alibaug Luxury Farmhouse Picture)
विराट कोहली अनुष्का शर्मा के होलीडे होम में टेंपरेचर कंट्रोलर स्विमिंग पूल, बेस्पोक किचन, कैलिफोर्नियाई कोंकण स्टाइल के चार बाथरूम, जकूजी और एक स्पा भी है। फार्म हाउस के ओपन एरिया में बड़ा बगीचा, कवर्ड पार्किंग, स्टाफ क्वार्टर के साथ ही नेचुरल खूबसूरती, हरी भरी हरियाली और कंफर्ट का ध्यान रखा गया है।
सटल कलर और टर्किश डिजाइन का किया गया इस्तेमाल (Virat Anushka's holiday home Design)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के हॉलीडे होम की बात करें, तो इसे मॉडर्न टच दिया गया है। पेस्टल और सटल कलर का इस्तेमाल दीवारों पर किया गया है। साथ ही एस्थेटिक लुक देने के लिए वॉल पेंटिंग और इटली का विदेशी संगमरमर और टर्किश चूने के पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।
विराट अनुष्का का लिविंग एरिया (Virat Anushka's farmhouse living area)
विराट कोहली अनुष्का शर्मा के हॉलीडे होम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें लिविंग स्पेस में डबल हाइट कट आउट छत है। यह आइडिया विराट कोहली का था, इससे पूरे लिविंग एरिया में नेचुरल लाइट आती है और इससे घर ज्यादा स्पेशियस भी दिखता है।
विराट कोहली की परफॉर्मेंस(Virat Kohli's Performance)
विराट कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 4 मार्च 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का अहम हिस्सा होने वाले हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला ज्यादा नहीं चल पाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं।