सार

न्यू ईयर पार्टी में रुबीना दिलैक का गोल्ड प्लेटेड चोकर और ब्रेसलेट स्टाइल रीक्रिएट करें। एमरॉल्ड मल्टी लेयर ज्वेलरी और कुंदन नथ के साथ एंब्रॉयडरी वेस्टर्न या ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ग्लैमरस लुक पाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क: साड़ी या ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ पहनी जाने वाली ज्वेलरी कोई भी आसानी से खरीद सकता है। जब बात ड्रेस की आती है तो ज्वेलरी सलेक्शन को लेकर कंफ्यूजन हो जाता है। हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के ड्रेस कलेक्शन के साथ पहनी गई ज्वेलरी के बारे में बताएंगे, जो आपको न्यू ईयर पार्टी में खास लुक दे सकता है। जानते हैं वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहनी जाने वाली ज्वेलरी के बारे में। 

गोल्ड प्लेटेड कफ के साथ फंकी नेकलेस

View post on Instagram
 

लाइनिंग ब्राउन ड्रेस के साथ रुबीना दिलैक ने गोल्ड प्लेटेड फंकी चोकर और ब्रेसलेट पहना है। एक्ट्रेस ने एक साथ में गोल्ड बैंगल्स और ब्रेसलेट पहना है वहीं दूसरे हाथ में सिर्फ दो बैदल्स पहनी है। आप भी न्यू ईयर पार्टी में रुबीना के ज्वेलरी लुक को रीक्रिएट कर ग्लैमरस अदाएं बिखेर सकती हैं।

एमराल्ड मल्टीलेयर ज्वेलरी

View post on Instagram
 

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप एंब्रॉयडरी वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ एमरॉल्ड की मल्टी लेयर ज्वेलरी रिपेयर कर सकती हैं। ऐसी ज्वेलरी ज्यादातर सभी एंब्रॉयडरी वेस्टर्न ड्रेस पर ग्लैमरस लुक देंगी। आप वेस्टर्न के साथ ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ भी एमरॉल्ड ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं। साथ में छोटी कुंदन नथ पहन छा जाएं। 

हार्ट शेप हूप्स

View post on Instagram
 

प्लेन हूप्स पहनने के बजाय डिजाइनर हार्ट शेप हूप्स को वेस्टर्न ड्रेस के पहन कहर ढा सकतकती हैं।  18 कैरेट गोल्ड वाले हूप्स खरीदें ताकि उनका रंग न उतरे। आप हार्ट हूप्स को किसी भी वेस्टर्न ड्रेस या ऑफिस आउटफिट के साथ मैच करा सकती हैं।

ब्लैक ड्रेस के साथ मल्टीलेयर पर्ल चोकर

View post on Instagram
 

न्यू ईयर पार्टी के लिए अगर ब्लैक कलर की ड्रेस चुनी है तो आपको मोती से बना मल्टीलेयर हार चुनना चाहिए। ये दिखने में खूबसूरत होते हैं और आसानी से किसी भी आउटफिट्स के मैच कराएं जा सकते हैं। 

और पढ़ें: गोरी कलाइयों की बढ़ जाएगी शान, पहनें Blue Glass Bangles