White Saree Designs Idea: 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम व्हाइट साड़ी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे रिक्रिएट करके शिक्षिका क्लासिक लुक दे सकती हैं।

White Saree Designs Fashion: गुरु पूर्णिमा सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि सम्मान और श्रद्धा प्रकट करने का मौका है। इस दिन टीचर्स भी ट्रेडिशनल ड्रेस में कुछ खास और सौम्य दिखना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस अवसर पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो व्हाइट साड़ी एक परफेक्ट चॉइस है। शांति, पवित्रता और गरिमा का प्रतीक। यहां आपको हम दिखाएंगे गुरु पूर्णिमा (guru purnima 2025) पर पहनने के लिए 7 स्टाइलिश और ग्रेसफुल व्हाइट साड़ी डिजाइंस।

1. कॉटन व्हाइट हैंडलूम साड़ी

सादा लेकिन बेहद क्लासी। कॉटन हैंडलूम साड़ी गर्मियों में कंफर्टेबल होती है। गुरु पूर्णिमा जैसे सादा-गंभीर अवसर के लिए एकदम परफेक्ट लगती है। इसे सिल्वर झुमकों के साथ पहनें।

2.व्हाइट साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर

यह साड़ी सिंपल होते हुए भी रॉयल लुक देती है। सिल्वर बॉर्डर साड़ी को मैचिंग सिल्वर जूलरी और बिंदी के साथ स्टाइल करें ये लुक ग्रेस और क्लास का परफेक्ट बैलेंस है।

3.स्ट्रैप्स व्हाइट साड़ी

स्ट्रैप्स साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। इस तरह की साड़ी आप पहनकर हाइट को लंबी दिखा सकती हैं। प्लेन ब्लाउज या मैचिंग ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

4. सिल्क व्हाइट साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

गोल्डन बॉर्डर के साथ सिल्क साड़ी हमेशा एलीगेंट लगती है। यह पारंपरिक भी है और थोड़ी सी शाही भी लाती है। आप इसे गुरु पूर्णिमा के बाद अन्य फंक्शन्स में भी पहन सकती हैं।

5. चिकनकारी व्हाइट साड़ी

लखनऊ की खास चिकनकारी वर्क साड़ी गुरु पूर्णिमा जैसे शुद्ध अवसर पर एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें पारंपरिक और फेमिनिन लुक दोनों मिलते हैं। इसे हल्के झूमके और बुन वाले बन हेयरस्टाइल के साथ ट्राय करें।

6. व्हाइट एंड येलो साड़ी

गुरु पूर्णिमा पर आप व्हाइट और येलो मिक्स साड़ी पहन सकती हैं। इस पैटर्न में कई सारे डिजाइंस आते हैं। कलरफुल लुक आपकी पर्सनालिटी में नया ट्विस्ट लेकर आएगा।

7.ऑर्गेंजा व्हाइट साड़ी

हल्की-फुल्की लेकिन काफी स्टाइलिश, ऑर्गेंजा साड़ियां इन दिनों फैशन में ट्रेंड कर रही हैं। आप इसे हल्के मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें। 

साड़ी पहनते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

स्कूल में अगर साड़ी पहनकर जा रही हैं तो ड्रेसिंग स्टाइल पर फोकस करें। ब्लाउज ज्यादा रिवीलिंग ना हो। साड़ी को प्रोफेशनल तरीके से पहनें। झुमका ज्यादा हैवी ना रखें।