Eco Friendly Bamboo Home Decor: बांस का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खान पान से लेकर फर्नीचर और हेल्थ से जुड़े इसके फायदे भी बहुत हैं। आज हम आपको बांस से बने कुछ होम डेकोर आइटम के बारे में बताएंगे, जिसे आप फेस्टिवल में घर को डेकोर कर सकते हैं।  

Bamboo Home Decor: हर साल 18 सितंबर को World Bamboo Day मनाया जाता है। बैंबू न सिर्फ हमारे पर्यावरण के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह पेड़ कितनी तरह से हमारी जिंदगी को सस्टेनेबल और खूबसूरत बनता है। फेस्टिव सीजन में जब हर कोई अपने घर को नया लुक देना चाहता है, तो आप यूनिक और क्लासी लुक के लिए बैंबू क्राफ्टिंग, होम डेकोर से अपने घर को अट्रैक्टिव और इको फ्रेंडली तरीके से डेकोर कर सकती हैं। यह न सिर्फ आपके घर को लक्जरी लुक देता है, बल्कि नेचर से जुड़ा एक खास एहसास भी कराता है।

बैंबू से बना वॉल डेकोर

त्योहारों में घर की दीवारों को सजाने का अलग ही मजा होता है। वॉल हैंगिंग, आर्ट पीस और फ्रेम्स बैंबू से बनवाकर दीवारों पर लगाने से घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। यह आपके इंटीरियर को मिनिमल और रॉयल टच देता है। क्राफ्ट मार्केट और ऑनलाइन आप बैंबू से बनी कई सारी चीजें होम डेकोर के लिए ले सकती हैं। ये बजट फ्रेंडली भी होता है और दिखने में यूनिक भी लगता है।

इसे भी पढ़ें- Low Price Home Decor: 500 रुपये के अंदर, सेल में खरीदें होम डेकोर के ये 6 आइटम

बैंबू फर्नीचर

बैंबू से बना सोफा, सेंटर टेबल, या डाइनिंग चेयर, आपके लिविंग रूम या फिर बालकनी को एलिगेंट और नेचुरल लुक देता है। खासतौर पर त्योहारों में जब मेहमान घर आते हैं, तो इस तरह का फर्नीचर आपके घर की शोभा को और भी बढ़ा देता है और घर को लग्जरी ही नहीं यूनिक लुक भी देता है।

बैंबू लाइटिंग डेकोरेशन

घर की लाइटिंग अगर सही हो तो उसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। बैंबू से बने लैंप शेड्स, हैंगिंग लाइट्स या फ्लोर लैंप न केवल घर को खूबसूरत रोशनी देंगे, बल्कि फेस्टिव सीजन में घर को अलग और यूनिक लाइटिंग स्टाइल भी देंगे, जो देखने में बेहद शानदार लगेंगे।

बैंबू किचनवेयर और डाइनिंग डेकोर

फेस्टिव सीजन में किचन और डाइनिंग एरिया भी खास तरह से डेकोर होना बहुत जरूरी है। बैंबू के बने प्लेट्स, बाउल्स और सर्विंग ट्रे आपके मेहमानों को काफी पसंद आ सकते हैं। अगर आप नेचर लवर हैं और अपने घर में नेचुरल चीजें पसंद करते हैं, तो इस तरह के खूबसूरत बैंबू से बने किचन वेयर और यूटेंसिल ले सकते हैं, जो कि सस्टेनेबल होने के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी दिखते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन इंटीरियर हैक्स से आपका छोटा घर लगेगा 2X बड़ा और स्टाइलिश

बैंबू प्लांट्स और गार्डन डेकोर

त्योहारों के समय गार्डन या बालकनी को सजाना भी जरूरी होता है। ऐसे में आप बैंबू से बने प्लांट, बैंबू वास और डेकोरेटिव पीस आपने घर के आउटडोर एरिया के लिए ले सकते हैं, जो घर के आउट साइड को देंगे शानदार लुक।