Trending Blouse Latkan 2025: फैशन में कभी-कभी छोटे डिटेल ही सबसे बड़ा फर्क लाते हैं। 2025 में ब्लाउज के स्टाइलिश लटकन ने इस साल लुक को खास बना दिया और यह ट्रेंड आप भी फेस्टिव सीजन में जरूर फॉलो करें।

2025 में अगर किसी छोटे-से फैशन एलिमेंट ने साड़ी और लहंगे के लुक को सबसे ज्यादा खास बनाया, तो वह हैं ब्लाउज लटकन डिजाइंस। पीछे से दिखने वाला यह छोटा-सा डिटेल अब सिर्फ ट्रेडिशनल नहीं, बल्कि मॉडर्न फैशन का स्टेटमेंट बन चुका है। सादा ब्लाउज हो या हैवी एंब्रॉयडरी वाला, सही लटकन पूरे आउटफिट में जान डाल देता है। Year Ender 2025 साबित करता है कि फैशन में कभी-कभी छोटे डिटेल ही सबसे बड़ा फर्क लाते हैं। ब्लाउज के स्टाइलिश लटकन ने इस साल हर साड़ी लुक को खास बना दिया और यह ट्रेंड आने वाले साल में भी ट्रेंड में बना रहेगा।

मोती लटकन का सदाबहार ट्रेंड

2025 में मोती वाले लटकन हर एज ग्रुप में सबसे ज्यादा पसंद किए गए। छोटे-बड़े पर्ल ड्रॉप्स ब्लाउज को रॉयल और सॉफ्ट लुक देते हैं। खास बात यह रही कि मोती लटकन को सिंपल साड़ियों से लेकर ब्राइडल लहंगों तक आसानी से स्टाइल किया गया। पेस्टल और सिल्क साड़ियों के साथ यह डिजाइन खूब ट्रेंड में रहा।

और पढ़ें - ऊनी स्वेटर+जैकेट की लेटेस्ट डिजाइंस, चुनें 8 अपडेट वूलन वियर

कुंदन और स्टोन लटकन रहे ब्राइडल फेवरेट

शादी-ब्याह और रिसेप्शन लुक के लिए कुंदन और स्टोन वर्क वाले लटकन 2025 के बड़े हाइलाइट बने। ये लटकन ब्लाउज की डीप बैक नेकलाइन को रिच और ग्रैंड टच देते हैं। खासकर रेड, मैरून और एमरल्ड ग्रीन आउटफिट्स के साथ इनका कॉम्बिनेशन बेहद पॉपुलर रहा। 

यंग और फ्रेश फ्लोरल लटकन 

फूलों के शेप वाले लटकन इस साल यंग गर्ल्स और ब्राइड्समेड्स की पहली पसंद बने। फैब्रिक, बीड्स और थ्रेड से बने फ्लोरल लटकन हल्के होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी लगे। हल्दी, मेहंदी और डे-फंक्शन लुक के लिए यह ट्रेंड खूब चला।

और पढ़ें - हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा हैक, सिंपल आउटफिट संग कैसे स्टाइल करें?

मिनिमल सिंगल लटकन से क्लासी लुक

जो महिलाएं हैवी डिजाइन पसंद नहीं करतीं, उनके लिए सिंगल लटकन ट्रेंड 2025 में खास रहा। एक स्टेटमेंट स्टोन या मोती से बना लटकन सिंपल ब्लाउज को भी इंस्टेंट एलिगेंस देता है। ऑफिस पार्टी या छोटे फंक्शन के लिए यह परफेक्ट चॉइस रही।

ट्रेडिशनल-ट्रेंडी बीड्स लटकन

टैसल लटकन ने 2025 में खुद को नए अवतार में पेश किया। अब ये सिर्फ सिल्क थ्रेड तक सीमित नहीं रहे, बल्कि बीड्स, मेटल और पर्ल मिक्स डिज़ाइंस में भी नजर आए। लॉन्ग टैसल लटकन ने बैकलेस और यू-नेक ब्लाउज को बेहद ग्लैमरस बना दिया।