- Home
- Lifestyle
- Relationship
- रोमांस करने के लिए शादीशुदा कपल को 30 दिन का पेड लीव, यहां की सरकार ने की हैरान करने वाली घोषणा
रोमांस करने के लिए शादीशुदा कपल को 30 दिन का पेड लीव, यहां की सरकार ने की हैरान करने वाली घोषणा
- FB
- TW
- Linkdin
वो भी बिना मांगे हुए। यहां की सरकार ने नवविवाहितों (Newlyweds Couple China) को 30 दिनों की पेड लीव (Paid Leave) देने की घोषणा की है। काश हमारे यहां भी ऐसी कोई घोषणा होती ऐसा ही पढ़कर मन कर रहा है ना। भारत में ऐसा कब होगा इसका पता नहीं, लेकिन चीन की सरकार ने न्यूली वेड कपल को यह तोहफा दिया है।
सवाल की चीन की सरकार कब से अपने लोगों के प्रति इतनी लिबरल हो गई। तो भाई बता दें कि सरकार के इस घोषणा के पीछे एक मकसद है। चलिए बताते हैं उस मकसद के बारे में। दरअसल चीन में जनसंख्या तेजी से घट रही है। इसे देखकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) काफी चिंतित हैं।
घटती जनसंख्या पर काबू पाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली हेल्थ के मुताबिक इसके पीछे का उद्देश्य युवाओं को शादी और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। पहले चीन में तीन दिन की छुट्टी दी जाती थी।
हालांकि अभी भी सरकार का यह फैसला पूरे प्रांत में लागू नहीं हुआ है। चीन के कुछ हिस्सों में 30 दिन की छुट्टी दी जा रही है। जिसमें गांसु और शांक्सी प्रांत है। वहीं शंघाई में 10 दिन की छुट्टी मिल रही है। वहीं सिचुआन में अभी भी केवल तीन दिन की ही छुट्टी न्यूली वेड कपल को मिल रही है।
साउथवेस्टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स के डीन यांग हैयांग ने कहा कि शादी की छुट्ठी बढ़ाना प्रजनन की दर बढ़ाने का असरदार तरीका है।
बता दें कि साल 1980 से 2015 तक वन चाइल्ड की सख्त नीति लागू करने के कारण चीन की जनसंख्या में गिरावट आई है। जनसंख्या के गिरावट से आर्थिक नुकसान भी अब यहां की सरकार को झेलना पड़ रहा है।
और पढ़ें:
फर्जी नाम से करता था स्पर्म डोनेट, बन गया 60 बच्चों का पिता, अब हुआ उसका ऐसा हाल
अपने ही घर में नहीं सुरक्षित बेटियां! पापा और भाई आए दिन करते हैं यौन शोषण, 11वीं की छात्रा की आपबीती दहला देगी