Tinder Swindler India वाकया सच्चा है, क्रिस्टोफर हार्किन्स ने डेटिंग ऐप्स पर महिलाओं को फंसाकर करीब 2 करोड़ रु ठगे और कई पर रेप व शोषण किया। जुलाई 2024 में उसे 12 साल जेल मिली। सतर्क रहें, ऑनलाइन धोखे बढ़ रहे हैं।

Dating app Fraud Case: उसे नहीं पता था कि सच्चे प्यार की तलाश उसके लिए महंगा पड़ जाएगा। डेटिंग ऐप पर मिला प्यार उसके लिए डरावने सपने में बदल जाएगा। ऐसा ही कुछ हुआ स्कॉटलैंड की एक महिला के साथ। शैनन (बदला हुआ नाम) को डेटिंग ऐप पर ऐसे इंसान से प्यार हुआ, जिसने उसकी जिंदगी को हिलाकर रख दिया। पूरी कहानी पढ़कर वो लड़कियां सावधान हो जाएंगी, जिन्हें लगता है कि ऐप पर या सोशल मीडिया पर असली प्यार को पा लेंगी। चलिए बताते हैं पूरी कहानी।

डेटिंग ऐप पर क्रिस्टोफर हार्किन्स से मुलाकात

शैनन की मुलाकात डेटिंग ऐप पर क्रिस्टोफर हार्किन्स से हुई, जिसे लोग ‘Scottish Tinder Swindler’ कह रहे हैं। दोनों के बीच बातचीत जल्दी ही नजदीकियों में बदल गई और उन्होंने साथ में छुट्टी पर जाने का प्लान बनाया। शैनन ने सोचा कि यह एक नया और खूबसूरत रिश्ता है। वो इस रिश्ते को लेकर इतने सपने देखने लगी कि उसे याद ही नहीं रहा कि सामने वाले को जांच-परख लें। एक साथ छुट्टी गुजारने के नाम पर उसने पैसे भी खर्च कर दिए।

3 लाख वेकेशन के लिए दिए और कहानी यहां से बदली

लेकिन कहानी यहीं से बदलने लगी। शैनन ने छुट्टी के लिए हार्किन्स को करीब £3,247 (लगभग ₹3 लाख) ट्रांसफर किए। इसके बाद हॉर्किन्स का पूरा मूड बदल गया। जब-जब शैनन वेकेशन के बारे में पूछती, वो बहाने बनाना शुरू कर दिया। कभी कहा कि फ्लाइट की बुकिंग बदल गई है तो कभी अतिरिक्त खर्च का हवाला दिया। धीरे-धीरे उसके मैसेज आना भी कम हो गए। शैनन ने जब हार्किन्स को फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। तभी उसे शक हुआ कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है। शैनन ने बताया, 'उस कॉल के बाद मेरा दिल बैठ गया, मुझे बहुत अजीब और बीमार जैसा महसूस हुआ।'

और पढ़ें: विदेश में कमाने वाले व्यक्ति ने मांगी राय, 'अकेला कमाता हूं और खर्चीली बीवी से कुछ कह भी नहीं सकता'

12 साल की फ्रॉड को हुई सजा

बाद में सामने आया कि हार्किन्स कोई साधारण इंसान नहीं बल्कि एक सीरियल फ्रॉड है। उसने पिछले 10 सालों में कई महिलाओं को डेटिंग ऐप पर फंसाकर उनसे लाखों रुपए ठगे। यही नहीं, वह रेप, शारीरिक शोषण और मारपीट जैसे 19 अपराधों में दोषी पाया गया। जुलाई 2024 में अदालत ने उसे 12 साल की सजा सुनाई। डॉक्यूमेंट्री 'Catching the Tinder Predator' में खुलासा हुआ कि हार्किन्स ने सिर्फ शैनन ही नहीं, बल्कि 9 और महिलाओं से करीब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। तो डेटिंग ऐप पर अगर आप भी किसी शख्स से मिल रही हैं और उसे लेकर सपने देख रही हैं, तो थोड़ा सावधानी जरूर बरतें।

इसे भी पढ़ें: क्या पराए पुरुष से संबंध रखने वाली पत्नी को देना होगा गुजारा भत्ता? जानें कोर्ट ने क्या कहा