ज्योतिषी ने महिला से कहा कि तुम्हारे पति का किसी दूसरी औरत से चक्कर है. उसके कई औरतों से नाजायज़ रिश्ते हैं और वो उनके साथ होटल के कमरों में भी जाता है. इतना ही नहीं, वो सेक्स वर्कर्स के पास भी जाता है.
आजकल ऑनलाइन भविष्य बताने वाले बहुत लोग हैं. और उनके चक्कर में लोग ठगे भी जाते हैं. ऐसी ही एक खबर अब चीन से सामने आ रही है. एक महिला ने अपने पति पर धोखा देने और दूसरे रिश्ते होने का आरोप लगाकर घर में खूब हंगामा किया. लेकिन, इन सब की वजह एक ऑनलाइन ज्योतिषी था. उसी ने महिला से कहा था कि तुम्हारे पति का किसी और से रिश्ता है. पति ने ही पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसकी पत्नी उस पर झूठे आरोप लगा रही है.
पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के वुहू की एक महिला ने अपने पति पर यह आरोप लगाया. अनहुई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने 22 अक्टूबर को इस घटना की रिपोर्ट की. इसके बाद यह मामला ऑनलाइन भी खूब चर्चा में आ गया. वैसे, कपल की पहचान उजागर नहीं की गई है. लोग इस बात से हैरान थे कि पत्नी ने ऑनलाइन 70 डॉलर, यानी करीब 6000 रुपये देकर करवाई गई भविष्यवाणी के बाद पति पर इतने गंभीर आरोप लगाए.
खैर, ज्योतिषी ने महिला से कहा था कि तुम्हारे पति का किसी दूसरी औरत से चक्कर है, उसके कई औरतों से नाजायज़ रिश्ते हैं और वो उनके साथ होटल के कमरों में भी जाता है. इतना ही नहीं, वो सेक्स वर्कर्स के पास भी जाता है. ग्वांडू पुलिस का कहना है कि पत्नी ने उसकी भविष्यवाणी पर पूरी तरह से यकीन कर लिया था.
जब पत्नी के आरोप बहुत बढ़ गए, तो पति ने पुलिस के पास जाकर अपनी बेगुनाही साबित करने का फैसला किया. पति की शिकायत है कि पत्नी सुबह से ही ज्योतिषी को फोन करती रहती है और उसका जीना मुश्किल हो गया है. खैर, रिपोर्ट्स बताती हैं कि पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को बुलाकर बात की और मामले को सुलझा दिया.
