सार

CEO Suchana Seth education Qualification: सूचना सेठ के लिंक्डइन पेज के अनुसार, वह एआई स्टार्टअप 'माइंडफुल एआई लैब' की संस्थापक और सीईओ है। जानकारी के अनुसार, वह साल 2021 में एआई एथिक्स की 100 सबसे मेधावी महिलाओं में शामिल रही है।

रिलेशनशिप डेस्क : सूचना सेठ को लेकर हर तरह चर्चाएं हो रही हैं। इसकी वजह चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में सूचना को गिरफ्तार होना है। हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर कोई मां ऐसा काम कैसे कर सकती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक हत्या की वजह पूरी तरह साफ नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सूचना सेठ हाईली एजुकेटेड महिला हैं। सूचना सेठ के लिंक्डइन पेज के अनुसार, वह एआई स्टार्टअप 'माइंडफुल एआई लैब' की संस्थापक और सीईओ है। जानकारी के अनुसार, वह साल 2021 में एआई एथिक्स की 100 सबसे मेधावी महिलाओं में शामिल रही है।

कौन है सूचना सेठ? 

आरोपी महिला एआई नैतिकता की विशेषज्ञ है और डाटा साइंटिस्ट है। सूचना सेठ हावर्ड यूनिवर्सिटी समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में फेलो (अध्येता) भी रह चुकी है। आरोपी महिला हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर के डेटा एंड सोसाइटी में मोजिला फेलो रह चुकी है। सूचना 100 Brilliant Women in AI Ethics for 2021 का भी हिस्सा रह चुकी है। प्रोफाइल के मुताबिक, वह एआई एथिक्स एक्सपर्ट और डाटा साइंटिस्ट है। उसके पास डाटा साइंस टीम की मेंटरिंग करने और स्टार्टअप एवं इंडस्ट्री रिसर्च लैब में मशीन लर्निंग सॉल्यूशन बढ़ाने में 12 साल का अनुभव है। सूूचना, बेंगलुरू में मौजूद रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो भी रह चुकी है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से की पढ़ाई

Mindful AI Lab की सीईओ सूचना ने कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। यहां से बीएससी फिजिक्स की पढ़ाई करने के बाद सूचना पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता में पढ़ने चली गई। यहां उसने फिजिक्स में एमएससी की डिग्री हासिल की। लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक, सूचना ने संस्कृत में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया हुआ है।

आपको बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने सूचना और कार में रखे सामान की तलाशी ली थी। कार में एक बड़ा सा बैग मिला था, जिसमें 4 साल के मासूम की लाश रखी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बच्चे की हत्या करने के बाद सूचना ने अपनी कलाई भी काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। खून के निशान उसके ही थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि एक बिजनेसवूमन ने ऐसा क्यों किया। 

और पढ़ें -  हार्वर्ड रिटर्न..AI एक्सपर्ट सूचना सेठ कैसे बन गई हैवान मां? पूरी कहानी दहला देगी 

भारत-पाक के बीच फिर जली प्यार की चिंगारी... सीमा हैदर के बाद अब एक और महिला ने रचाई भारत के लड़के से शादी