सार

पलक और इब्राहिम के मालदीव वेकेशन की खबरों के बीच, जानिए डेट के साथ ट्रिप प्लान करते समय किन ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी ट्रिप यादगार बन जाए।

रिलेशनशिप डेस्क. बी टाउन के गलियारे में पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के प्यार के किस्से वायरल हो रहे हैं। कथित कपल मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ने अपने -अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरे पोस्ट करके फैंस को ये हिंट दे दिया है कि वो साथ में हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे के साथ की तस्वीर नहीं पोस्ट की है। पहले भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है। यहां पर बात हम इनके रिलेशनशिप की नहीं करने वाले हैं, बल्कि चर्चा करेंगे कि अगर शादी से पहले आप डेट के साथ वेकेशन पर जाती हैं तो किन बातों के ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं यहां पर डिटेल में।

घरवालों की मंजूरी

सबसे पहले तो वेकेशन प्लान करने से पहले अपने घरवालों की मंजूरी जरूर लें। क्योंकि उन्हें पता होना चाहिए कि उनके बच्चे कहां जा रहे हैं। इसलिए चोरी छुप्पे कोई भी प्लान नहीं बनाएं।

सही जगह का चुनाव करें

अगर आप अपने डेट के साथ वेकेशन पर जा रही हैं तो मिलकर एक लोकेशन चुनें। क्योंकि अगर आप सिर्फ अपनी पसंद का लोकेशन चुनते हैं या चुनती हैं तो फिर दूसरा भरपूर एन्जॉय नहीं कर पाएगा।

बजट का सही प्लान बनाएं

चुकी आप परमानेंट रिलेशनशिप में नहीं हैं, इसलिए दोनों मिलकर बजट बनाएं। ज्यादा खर्च करने के बजाय दोनों मिलकर ऐसा प्लान बनाएं जो दोनों को पसंद आए और जेब पर भारी न पड़े।

पैकिंग का सामान हल्का रखें

ट्रिप पर जाने से पहले अपने टिकट होटल बुकिंग और आईडी प्रूफ जैसी चीजों को समय से पहले तैयार रखें ताकि कोई परेशानी न हो। इसके अलावा ट्रिप पर जाने के लिए सिर्फ जरूरी चीजें ही पैक करें। भारी सामान ले जाने से न सिर्फ दिक्कत होगी बल्कि ट्रिप का मजा भी खराब हो सकता है।

एक-दूसरे को समय दें

वेकेशन का असली मकसद एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना है। मोबाइल से दूरी बनाकर अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताएं।हर समय साथ रहने के बजाय कुछ पल अकेले बिताने का भी मौका दें। यह आपकी रिलेशनशिप को हेल्दी बनाएगा।

बहकते कदम को पहले समझें

वेकेशन पर जब आप दोनों साथ में होंगे तो कदम बहकना तय हैं। लेकिन सबसे पहले खुद को इस निर्णय के लिए मेंटल और इमोशनल रूप से तैयार करें। पहले यह तय करें कि जो आप कदम उठाने वाले हैं उसका निर्णय बिना प्रेशर के आप खुद कर रही हैं। सामने वाले के प्रेशर से खुद को बिल्कुल ना सौंपे। हमारे यहां पर शादी से पहले फिजिकल होना कई बार सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अलग-अलग देखा जाता है। अगर आप इसे लेकर असमंजस में हैं, तो अपने मूल्यों और विश्वासों पर विचार करें।

सुरक्षा उपायों के साथ एक हों

सुरक्षा उपायों (जैसे कंडोम) का उपयोग करें ताकि किसी भी प्रकार के यौन संचारित संक्रमण (STI) या अनचाही प्रेग्नेंसी से बचा जा सके।

फोटोज क्लिक करना न भूलें

यादों को संजोने के लिए वेकेशन के खास पलों की फोटोज जरूर क्लिक करें। लेकिन इसे ओवरडू न करें ताकि समय एंजॉय करने से न चूकें। शादी से पहले का यह समय बहुत खास होता है। वेकेशन के दौरान छोटी-छोटी बातों का ध्यान देकर आप इसे और यादगार बना सकते हैं। अपने पार्टनर को समझने और उनके साथ मस्ती करने का यह बेहतरीन मौका है।

और पढ़ें:

GF ने दिया धोखा, तो कैसे लेना है 'बदला', प्रेमानंद महाराज ने बताया

अच्छी महिला है वही जो, ये 8 चीजें अपनी पार्टनर से नहीं है करती