Kajol On Marriage: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा ने कहा कि शादी की भी एक्सपायरी डेट होनी चाहिए, ताकि लोग ज्यादा तकलीफ ना झेल सकें। एक शो में उन्होंने यह बात कहकर लोगों को हैरान कर दिया।
Kajol On Relationship: काजोल और अजय देवगन एक खुशहाल जिंदगी जीते नजर आते हैं। दोनों के दो बच्चे हैं, जो अब बड़े हो चुके हैं। ऐसे में काजोल का यह कहना कि शादी की एक्सपायरी डेट होनी चाहिए, थोड़ा हैरान करने वाला है। हाल ही में उन्होंने अपने टॉक शो “Too Much With Kajol and Twinkle” में यह बात कही। आइए जानते हैं, अदाकारा ने यह बयान किस संदर्भ में दिया और क्या वाकई ऐसा होना चाहिए।
हर रिश्ता हमेशा परफेक्ट नहीं होता
शो के दौरान ट्विंकल खन्ना ने पूछा कि क्या शादी में एक्सपायरी डेट और रिन्युअल ऑप्शन होना चाहिए? इस पर वहां मौजूद गेस्ट कृति सेनन, विक्की कौशल ने कहा कि नहीं, जबकि काजोल का विचार इसके फेवर में था। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि हर रिश्ता हमेशा सही नहीं होता। कोई गारंटी नहीं कि आप सही समय पर सही इंसान से शादी करेंगे। अगर एक्सपायरी डेट होगी, तो कोई भी ज्यादा वक्त तक परेशान नहीं रहेगा।
ट्विंकल खन्ना की राय
हालांकि शुरुआत में काजोल के इस बयान पर ट्विंकल खन्ना ज्यादा सहमत नहीं नजर आईं और उन्होंने कहा कि यह शादी है कोई वॉशिंग मशीन नहीं, जिसका एक्सपायरी डेट होना चाहिए। हालांकि चर्चा होने पर वो भी इस बात पर एग्री नजर आईं।
और पढ़ें: लव को Long Distance में भी करें Alive, इन 5 आसान टिप्स से बढ़ेगी नजदीकियां
पैसे से खुशी खरीदी जा सकती है
इसी दौरान जब Money can buy happiness पर बात हुई तो काजोल ने कहा कि हां, एक हद तक पैसे से खुशी खरीदी जा सकती है। लेकिन बहुत ज्यादा पैसा भी असली खुशी से दूर कर सकता है। बता दें कि इसी शो में काजोल, ट्विंकल और करण जौहर ने बेवफाई को लेकर एक अलग परिभाषा दी थी। उन्होंने कहा था कि फिजिकल इंफिडेलिटी ,इमोशनल चीटिंग से बड़ा नहीं होता है।
काजोल का बयान कितना सही?
अगर काजोल के नजरिए से देखें, तो उनका मतलब यह नहीं था कि शादी खत्म हो जानी चाहिए, बल्कि यह कि अगर रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है, तो लोगों को बिना मजबूरी के साथ रहने की आजादी होनी चाहिए। यानी एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल का कॉन्सेप्ट रिश्तों को ज्यादा ईमानदारी और समझदारी से जीने का मौका देता है। लेकिन पारंपरिक नजरिए से देखें तो शादी भारत में एक पवित्र बंधन माना गया है। ऐसे में एक्सपायरी डेट जैी बाते रिश्ते की गंभीरता और कमिटमेंट को कमजोर कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: शारीरिक बेवफाई पाप नहीं? बॉलीवुड की इन हीरोइनों के बयान पर हंगामा
