- Home
- Lifestyle
- Relationship
- शादी के दिन डॉक्टर की परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, Viral हो रही ब्यूटी विद ब्रेन की तस्वीरें
शादी के दिन डॉक्टर की परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, Viral हो रही ब्यूटी विद ब्रेन की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे नाम के इंस्टाग्राम पर श्री लक्ष्मी अनिल की एक प्रेरणा देने वाली कहानी साझा की गई है। अपनी शादी के दिन दुल्हन डॉक्टर का एग्जाम देने पहुंच गई। 16 श्रृंगार करके जब वो एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंची तो सब हैरान रह गए। शादी से ज्यादा श्री लक्ष्मी ने अपने डॉक्टर की परीक्षा देना जरूरी समझा।
श्री लक्ष्मी अनिल मेडिकल का प्रैक्टिकल एग्जाम देने पहुंची थी। वो दुल्हन की लिबास में सजी-धजी नजर आ रही थी। इसके ऊपर से उन्होंने सफेद लैब कोट पहना था और उसके ऊपर स्टेथोस्कोप लगा रखा था। वीडियो और तस्वीरें वायरल होने पर उनकी खूब सराहना की जा रही है। उनके दृढ़ संकल्प के नेटिजन्स मुरीद हो गए।
श्री लक्ष्मी बताती हैं, 'मैंने 8 साल की उम्र से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था, एक दिन अम्मा इतनी बीमार हो गईं, हमें उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। मैंने वहां दिन बिताए। गलियारों में उन बेंचों पर बैठे हुए, मैंने देखा कि ये लोग सफेद कोट पहने हुए हैं और उनके गले में कुछ लटका हुआ है।'
वो आगे लिखती है, 'मैंने अम्मा से कहा कि मैं लोगों को भी ठीक करूंगी। 10 साल तक मैंने अकादमिक रूप से काफी अच्छा किया। मेरी निजी लाइफ भी अच्छी रही। पिछले साल मैं अम्मा के जरिए एक इंसान से मिला। जब हमें एहसास हुआ कि हमारे मूल्य सामना है तो हमने शादी के लिए हां कर दिया। उन्होंने मेरे करियर का समर्थन किया और केवल मुझे आगे बढ़ाया। जल्द ही, हमारी शादी की तारीख तय हो गई।'
श्री लक्ष्मी ने आगे कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शादी का दिन और परीक्षा एक ही दिन पड़ने वाली है। हालांकि, वह चुनौती से नहीं शर्माई और पोस्ट में उल्लेख किया गया है कि कैसे वह एक ही दिन दोनों को करने में सफल रही!
श्री लक्ष्मी अनिल की कहानी काफी प्रेरक हैं।पोस्ट को 144k से अधिक लाइक्स मिले हैं। वहीं हजारों लोगों ने कमेंट किया है।लोग भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
और पढ़ें:
55 की उम्र में भी पामेला एंडरसन लगती हैं काफी हॉट, नो मेकअप वाली PHOTOS देख भी रह जाएंगे दंग