सार
कहते हैं कुछ महिलाएं अपने घर को स्वर्ग बना देती हैं। बचत करके पति का बोझ हल्का करती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं इससे इतर पैसे उड़ाने में यकीन रखती हैं। जिसकी वजह से गृहस्थी बर्बाद हो जाती है। इस केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
ब्लैक डायरी: 36 साल का जॉर्डन (बदला हुआ नाम) इन दिनों काफी परेशान हैं। पत्नी की जुए की लत की वजह से उसकी खूबसूरत गृहस्थी बर्बाद हो रही हैं। जब भी वो पत्नी को समझाने की कोशिश करता है वो मानने तो तैयार नहीं होती कि उसे कोई दिक्कत है। बार-बार समझाने के बाद भी पत्नी का रवैया नहीं बदलता देख वो तलाक लेने की सोच रहा है। लेकिन साथ में उसे अपनी 7 साल की बेटी की भी चिंता है। आइए जानते हैं पूरी कहानी और एक्सपर्ट की क्या है राय।
जॉर्डन के मुताबिक उसकी शादी को 8 साल हो गए हैं। शादी के कुछ सालों तक उसकी पत्नी अच्छी थी। वो एक अच्छी मां भी रही है। लेकिन हाल के कुछ सालों में वो बार-बार कम इनमक को लेकर शिकायती होने लगी थी। पिछले साल मुझे पता चला कि वो जुआ खेलने लगी है। जब मैं रुपए का हिसाब किताब लगा रहा था तब यकीन नहीं हुआ कि बहुत मात्रा में पैसे गायब हैं। जॉर्डन बताते हैं कि पत्नी से पूछने पर उसने कहा कि वो जुए में करीब 4 लाख रुपए हार गई है। जिसके बाद उसके पैरों तली जमीन खिसक गई।
हालांकि उसने माफी मांगते हुए कहा कि वो आगे जुआ नहीं खेलेगी। जॉर्डन बताते हैं कि इसके बाद रुपए में तो कोई गड़बड़ी नहीं हुई। लेकिन कुछ महीनों से घर के कीमती सामान गायब होने लगे। जिसके बाद मुझे शक हुआ कि कहीं मेरी पत्नी उसे गिरवी तो नहीं रख रही है। इतना ही नहीं वो दिन भर फोन में रहती है जिसकी वजह से बेटी का ख्याल भी नहीं रखती हैं।मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह इतनी लापरवाह क्यों है और मुझे नहीं पता कि मैं उसे कैसे रोक सकता हूं। हर बार जब मैं उससे इस बारे में बात करने की कोशिश करता हूं तो वह मुझे चुप करा देती हैं।
बतौर जॉर्डन वो अब तलाक लेने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें चिंता है कि इसे उनकी बेटी पर क्या असर होगा। वो इसे लेकर काफी परेशान चल रहे हैं।
एक्सपर्ट की राय-वाकई पत्नी की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। वो खुशहाल गृहस्थी को बर्बाद कर रही है। इसलिए तुरंत उससे बात करें। अगर आपकी दयालुता का उनपर असर नहीं हो रहा तो थोड़ा क्रूर तरीके से पेश आएं। उन्हें बताएं कि वो जो कर रही हैं गलत हैं। अगर वो तुंरत इसे बंद नहीं करती हैं तो आप तलाक ले सकते हैं। इसके साथ बेटी की कस्टडी भी आप अपने पास रखेंगे। उन्हें समझाने की कोशिश करें कि जो वो कर रही हैं उसका कितना असर आप पर और बेटी पर पड़ रहा है। तलाक लेने से पहले अपनी पत्नी से बात करें। जरूरत हो तो फिर फैमिली को भी शामिल करें।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
नींद से जगते ही महिला की गायब हो गई मेमोरी, 3 साल की बच्ची को भूली, पति को बताने लगी नौकर
कंडोम-नसबंदी से मिलेगा छुटकारा ! पुरुषों के लिए बनाई गई गर्भनिरोधक गोलियां