- Home
- Lifestyle
- Relationship
- लिव इन से सावधान!श्रद्धा और सरस्वती के बाद कहीं आपका नंबर ना आ जाए, जहरीले रिश्ते को वक्त रहते पहचाने
लिव इन से सावधान!श्रद्धा और सरस्वती के बाद कहीं आपका नंबर ना आ जाए, जहरीले रिश्ते को वक्त रहते पहचाने
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली में 18 मई 2022 को आफताब नाम के शख्स ने अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसके बाद शव के टुकड़े करके फ्रीज में रख दिया था। एक-एक करके वो शव के टुकड़े को ठिकाने लगा रहा था। जब यह खबर सामने आया तो पूरा देश हिल गया। एक प्रेमी कैसे दरिंदगी की हद पार कर सकता है। इसके बाद तो निक्की यादव मर्डर केस,मेघा मर्डर केस,रोहिना नाज हत्याकांड और मंजू हत्याकांड की खबरों ने लिव इन के रिश्ते पर सवालिया निशान उठा दिया।
अब मुंबई में हुए सरस्वती वैद्य हत्याकांड ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। 56 साल के मनोज साहनी ने खुद से 24 साल छोटी सरस्वती की हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। फिर कुकर में उबाला और मिक्सर में पीस दिया। इसके बाद कुत्ते को खिला दिया। इस वारदात को देखकर शैतान की भी रूह कांप जाएगी। इस तरह की घटनाएं उन लड़कियों के लिए चेतावनी है जो आंख बंद करके ऐसे रिश्ते में रहती हैं। जहरीले यानी टॉक्सिक रिलेशनशिप को पहचान कर तुरंत अलग हो जाएं। आइए बताते हैं टॉक्सिक रिलेशनशिप को कैसे पहचान सकते हैं।
बार-बार झगड़ा होना खतरे की घंटी
जब रिश्ता नया होता है तो सबकुछ अच्छा लगता है। लेकिन धीरे-धीरे सच सामने आने लगता है। सामने वाले का चरित्र सामने आने लगता है। जिसकी वजह से लड़ाइयां शुरू हो जाती है। छोटी-मोटी लड़ाई जब बड़ी बनने लगें तो समझ लीजिए कि ये खतरे की घंटी है। तुरंत ही ऐसे रिश्ते से निकल जाना चाहिए।
जब इमोशनल बॉन्ड खत्म हो जाए
लिव इन में रहते हुए अक्सर देखा गया है कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच इमोशनल बॉन्डिंग खत्म हो जाती है। प्यार की जगह लड़ाई ले लेती है। ऐसे रिश्ते भी जहरीले हो जाते हैं। शादी करके ये फंसने वाली स्थिति हो सकती है। पार्टनर से अगर नहीं पटे तो रिश्ता आगे बढ़ाने की बजाए सुरक्षित वहां से निकल जाएं।
जब पार्टनर आपकी हर बात पर चिढ़ जाए
लिव इन रिलेशनशिप में यह भी अक्सर देखने को मिलता है कि सामनेवाले का वैल्यू दूसरे की नजर में खत्म हो जाता है। वो उसकी हर बात से चिढ़ जाता है। इसके पीछे वजह होता है कि वो इस रिश्ते से निकलना चाहता है। लड़कियों को चाहिए कि अगर उसका प्रेमी उससे चिढ़ने लगा है तो बिना किसी झगड़े से उससे अलग हो जाए। क्योंकि जबरदस्ती किसी के अंदर खत्म हुआ प्यार पैदा नहीं कर सकते हैं।
जब आपका पार्टनर आप पर हाथ उठाना शुरु कर दे
अक्सर देखा गया है कि लड़कियां प्यार में ब्वॉयफ्रेंड की मार को बर्दाश्त कर जाती हैं। उन्हें लगता है कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है। जिस लड़के का चरित्र ही हिंसा करना हो वो कभी बदल नहीं सकता है। अगर पार्टनर हाथ उठाने लगे तो पुलिस कंप्लेन करके उस रिश्ते से बाहर निकल जाना चाहिए।
पार्टनर का कहीं अफेयर हो जाए
लिव इन में रहने के दौरान लड़के का अफेयर कहीं और शुरू हो जाता है। वो साथ रहने वाली प्रेमिका से बोर हो जाता है। लेकिन लड़कियां अक्सर दबाव बनाती है शादी करने के लिए। ये सही है कि लड़के ने धोखा दिया। लेकिन शादी का दबाव बनाना गलत है। क्या पता कि वो शादी करने के बाद आपके साथ हमेशा गलत करता रहे। इससे अच्छा है कि पुलिस में चीटिंग का कंप्लेन करें और इस रिश्ते से खुद को आजाद कर लें।
ये भी जहरीले रिश्ते का साइन है
जब पार्टनर बात-बात पर झूठ बोलने लगे। वो बातों को छुपाने लगें। आपसे दूर जाने के बहाने खोजने लगे। किसी काम में आपकी मदद ना करें। आप से जलने लगे। आप पर अविश्वास करने लगे। किसी दूसरे के साथ आपको जोड़कर देखने लगे। इन तमाम तरह निशानियां बताती है कि आपका रिश्ता टॉक्सिक हो गया है और तुरंत वहां से निकल जाए और फैमिली से खुलकर बात करें। अगर प्रेमी के खिलाफ एक्शन लेना है तो वो भी लें।
और पढ़ें: