Rashmika Mandanna Relationship: रश्मिका मंदाना ने खुलासा किया कि वो कभी एक टॉक्सिक रिश्ते में फंसी थीं, जहां उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था। लेकिन वो उससे बाहर निकली और अब एक अच्छे प्यार भरे रिश्ते में हैं। उनका वर्तमान का पार्टनर काफी सपोर्ट करता है।

Rashmika Mandanna Relationship Tips: रश्मिका मंदाना अब सिर्फ साउथ की ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषी क्षेत्रों की भी पसंदीदा एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में यह कंफर्म हुआ कि वो किसी के प्यार में हैं। 'एनिमल' मूवी की अदाकारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए बताया कि वो कभी एक टॉक्सिक रिश्ते में फंस गई थीं। वो जहां खुद को बेबस, इमोशनल रूप से थकी महसूस करती थीं। लेकिन अब वो एक प्यारे से रिश्ते में हैं।

'द गर्लफ्रेंड' की अदाकारा रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जीवनसाथी चुनना एक सचेत निर्णय होना चाहिए, किसी मजबूरी का नहीं। उन्होंने स्वीकार किया कि एक समय ऐसा भी था जब वे एक ऐसे ही टॉक्सिक रिश्ते में फंस गई थीं, जहां उनकी अपनी भावनाओं और खुशी को कोई महत्व नहीं दिया जाता था। वो खुद को अकेली पाती थीं।

आपको चुनने का अधिकार होना चाहिए

उन्होंने कहा कि आपको ये चुनने का अधिकार होना चाहिए कि आप किसके साथ रहें। आपको मजबूरी में किसी रिश्ते में नहीं होना चाहिए। मैं खुद कभी उस स्थिति में रही हूं। आज जब वे पीछे मुड़कर देखती हैं, तो समझ पाती हैं कि गलत व्यक्ति के साथ होने से मेंटल और इमोशनल सेहत कितनी प्रभावित होती है।

फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ से जुड़ी अपनी असल जिंदगी

अपनी फिल्म The Girlfriend में निभाए किरदार भूमा की भावनाओं को रश्मिका ने अपनी जिंदगी से जोड़ा। उन्होंने बताया कि उनके मौजूदा पार्टनर ने उनके टूटे हुए दिल को संभाला, पुराने घाव भरे और उन्हें फिर से खुश होना सिखाया। इस तरह उन्होंने कंफर्म किया कि वो अब एक खुशहाल रिश्ते में हैं। जहां उनका पार्टनर उनका सपोर्ट करता है। उनके पुराने जख्म को भरकर एक मुस्कान चेहरे पर बिखेरने का काम करता है।

और पढ़ें: नहीं होगा काम करने में बिल्कुल आलस फील, ये 4 जापानी टेक्निक आएंगी काम

पुराने रिश्ते से बाहर निकलना जरूरी

रश्मिका की कहानी उन लड़कियों के लिए बड़ी सीख है, जो टॉक्सिक रिश्तों में फंसकर डर या दबाव में जीती रहती हैं। कई बार उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है, गलत व्यवहार सहना पड़ता है, और वो बाहर निकलने से घबराती हैं। लेकिन याद रखें, किसी भी रिश्ते से बाहर आने के बाद ज़िंदगी खत्म नहीं होती। बल्कि वहीं से एक नई, बेहतर शुरुआत होती है। सही समय पर सही इंसान आपकी जिंदगी में आता ही है, बस हिम्मत करके उस जहरीले रिश्ते को छोड़ना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Red Flags: 5 साल का रिश्ता, 8 महीने बाद शादी..लेकिन एक रात ने हिला दी रिश्ते की बुनियाद?