Bad Habit Breakup Story: रिश्ते में हाइजीन का भी बहुत महत्व होता है। अगर सामने वाले में हाइजीन को लेकर कुछ गलत आदते हैं, तो यह भी ब्रेकअप की वजह बन सकती हैं। जैसा कि इस कहानी में होने वाला है।
प्यार तभी टिकता है जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे की हाइजीन और लाइफस्टाइल को लेकर समान सोच रखते हों। अगर किसी एक की सफाई से जुड़ी आदतें खराब हों, तो वही छोटी-छोटी बातें धीरे-धीरे झगड़े की वजह बन जाती हैं। कई बार यही आदतें रिश्ते में इतनी गहरी दरार डाल देती हैं कि वह टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। 29 साल की एक लड़की ने ऐसी ही अपनी कहानी शेयर करते हुए सवाल किया है, क्या उसे ब्रेकअप कर लेना चाहिए? उसने रेडिट पर अपने रिलेशनशिप का अनुभव बताया है। आइए जानते हैं उसकी पूरी कहानी, जिससे कई लोग सतर्क हो सकते हैं।
29 साल की लड़की ने रेडिट पर लिखा,' पिछले 5 साल से अपने 32 साल के बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में हूं। वह हर मायने में परफेक्ट है, बस सेल्फ केयर को छोड़कर। मेरी सबसे बड़ी समस्या उसकी डेंटल हेल्थ को लेकर है। उसके दांतों में काफी ज्यादा कैल्कुलस (जमी गंदगी) है और मैंने साफ कहा कि जब तक वह इसे साफ नहीं करवाता, मैं उसे किस नहीं करना चाहती। इसके बावजूद वह डेंटिस्ट के पास जाने को टालता रहता है।
मजेदार बात यह है कि जिस डेंटिस्ट के पास मैं जाती हूं, वह हमारे घर के बिल्कुल पास है और वहां बिना अपॉइंटमेंट भी जाया जा सकता है। फिर भी वह बस इतना कहता है कि 'हां, जल्द ही जाऊंगा', लेकिन कभी जाता नहीं। वो आगे बताती है कि यही हाल उसके खाने-पीने की आदतों का भी है। वह थोड़ा भारी-भरकम है, जिससे मुझे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन उसकी डाइट ज्यादातर इंस्टेंट और जंक फूड पर टिकी रहती है। मैंने उसे ऑफर किया कि मैं डिनर बना दूंगी, क्योंकि मैं उससे पहले घर आ जाती हूं, लेकिन उसे इसमें भी खास दिलचस्पी नहीं है। वह देर तक काम करता है, इसलिए वीकडेज में हमारा साथ बैठकर खाना भी मुश्किल हो जाता है।
वो मेरा सपोर्ट सिस्टम है, लेकिन उसके लॉन्ग टर्म हेल्थ को लेकर परेशान हूं
इसके बावजूद, वह मेरे लिए सबसे अच्छा साथी है, मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम, मेरा चीयरलीडर। मैं उसके साथ बहुत खुश हूं और शायद यही वजह है कि हम इतने सालों से साथ हैं। लेकिन किसी अपने को खुद की सेहत की इतनी अनदेखी करते देखना बहुत मुश्किल होता है। वो आगे कहती है कि मैं किसी को जबरदस्ती बदलना भी नहीं चाहती, लेकिन लॉन्ग टर्म हेल्थ को लेकर मैं काफी सीरियस हूं। मैं उसकी मदद करना चाहती हूं, लेकिन मैं यह भी नहीं चाहती कि मैं उसकी मां बन जाऊं। इसी उलझन ने मुझे इस सवाल तक पहुंचा दिया है। क्या मुझे सिर्फ इस वजह से बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेना चाहिए।

और पढ़ें: प्यार, पैसा और करियर ...सब था, फिर भी 41 की उम्र में छोड़ गई पत्नी, वजह जान अलर्ट हो जाएंगे मर्द
लोगों की राय
महिला के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों ने अपनी राय दी। ज्यादातर लोगों का कहना है कि ब्रेकअप करना जरूरी नहीं। बल्कि उसे बताएं कि दांत खराब होने पर कई तरह की शारीरिक दिक्कत हो सकती है। 60 की उम्र में दांत सारे निकलवाने पड़ सकते हैं। ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है।
और पढ़ें: मंगेतर प्यार करता है, शादी भी चाहता है..पर मुझसे सेक्सुअली अट्रैक्ट नहीं, क्या करूं?
