सार
Shubhangi Atre divorce experience: भाभी जी घर पर हैं कि अदाकारा शुभांगी अत्रे ने तलाक लेने के बाद कहा कि वो अपनी शादी बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन दूरियां ज्यादा आ गई थी जिसे मिटाना संभव नहीं था।
Shubhangi Atre divorce: कहते हैं कि पति-पत्नी के बीच अगर दूरियां आ जाएं तो उसे मिटाना संभव नहीं हैं। ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के साथ भी हुआ। 22 साल की शादी का अंत हो गया। दो साल से पति पियूष पूरी (डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल) से अलग रह रही थीं और 5 फरवरी को ऑफिशियली डिवोर्स हो गया। शादी का अंत होने के बाद दिए इंटरव्यू में शुभांगी ने कहा कि विवाह का टूटना बहुत दर्दनाक था। मैं इस रिश्ते में पूरी तरह से समर्पित थी। मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं। लेकिन समय के साथ, पियूष और मेरे बीच ऐसी दूरियां आ गईं जिन्हें मिटाना संभव नहीं था।
'शादी से बाहर आने पर सुकून हो रहा महसूस'
शुभांगी ने आगे कहा कि अब जब वह इस शादी से बाहर आ गई हैं, तो उन्हें एक नए सुकून और हल्केपन का अहसास हो रहा है। भाभी जी घर पर हैं (bhabhi ji ghar par hai) की अदाकारा ने आगे कहा कि अब ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कोई भारी बोझ उतर गया हो। यह एक नई आज़ादी का एहसास है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। अब मैं अपनी बेटी, आशी, पर ध्यान देना चाहती हूं और उसे एक खुशहाल और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं।
‘सबसे बड़ा सबक: अपनी खुशी के लिए किसी और पर निर्भर न रहें’
अपने रिश्ते से मिले सबक के बारे में बात करते हुए, शुभांगी ने कहा कि मैंने सबसे बड़ी सीख यही ली है कि कभी भी अपनी खुशी के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। अगर आप दूसरों से अपनी ज़रूरतों को पूरा करने की उम्मीद लगाए रखते हैं, तो ज़िंदगी निकल जाती है और अंत में सिर्फ पछतावा बचता है। जब आप खुद के भीतर संतुष्ट होते हैं, तो आसपास के लोग भी आपकी पॉजिटिविटी को महसूस करते हैं।
बेटी के पिता से रिश्ते को लेकर क्या कहा?
एक मां होने के नाते शुभांगी अपनी बेटी आशी के उसके पिता से रिश्ते को लेकर बहुत सजग हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह आशी की मर्जी पर है। अगर वह अपने पिता से मिलना चाहती है, तो मैं इसमें कोई बाधा नहीं डालूंगी। हमारा तलाक पीसफुल तरीके से हुआ है, और हम एक-दूसरे का आदर करते हैं। मैं अपनी बेटी के एजुकेशन और बाकी की तमाम जिम्मेदारी को पूरी करने के लिए खुद तैयार हूं। मैंने अपने पति या उनकी फैमिली से कुछ नहीं मांगा।
इसे भी पढ़ें:प्रेमानंद महाराज ने बताया दुर्गति पक्की है, अगर बच्चे के दोस्त नहीं बनें तो
प्यार और रिश्ते से नहीं उठा है भरोसा
भले ही अदाकारा का रिश्ता टूट गया है, लेकिन उनका प्यार से विश्वास खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने माता-पिता का 50 सालों से ज्यादा लंबा सफल विवाह देखा है। इससे मुझे यकीन होता है कि प्यार अमर होता है। हम सभी सामाजिक प्राणी हैं और हमें ज़िंदगी में किसी अपने की ज़रूरत होती ही है। फिलहाल, मेरी बेटी, मेरा परिवार और मेरे प्यारे दोस्त ही मेरी ताकत हैं।
क्या फिर से करेंगी शादी?
शुभांगी ने बताया कि वह फिलहाल किसी नए रिश्ते में नहीं जाना चाहतीं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी एक रिश्ते से बाहर आई हूं, और यह सफर पहले ही बहुत मुश्किल रहा है। मैं किसी चीज़ को जबरदस्ती नहीं करना चाहती और ना ही अभी किसी पर इतनी जल्दी भरोसा कर सकती हूं। फिलहाल, मैं अपनी तन्हाई का आनंद ले रही हूं और ज़िंदगी को जैसे चल रही है, वैसे ही चलने दे रही हूं।
तलाक लेने के बाद नहीं होती है जिंदगी खत्म
अगर हमारे यहां की महिलाएं सोचती हैं कि तलाक लेने के बाद उनकी जिंदगी पर ब्रेक लग गया है। आप अदाकारा शुभांगी की इन बातों को सुनकर प्रेरणा ले सकती हैं। जो रिश्ता कड़वाहट से भर जाए उसे बाहर निकलकर नई जिंदगी की शुरुआत करें।