Ukrainian Groom Weds In India: प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता और राजस्थान का जोधपुर इसका गवाह बना। यहां 72 साल के यूक्रेन दूल्हे ने 27 साल की दुल्हन संग हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई, जिसमें 7 फेरे, मंगलसूत्र और सिंदूर जैसी हर परंपरा निभाई गई।
Hindu Rituals Wedding Foreign Couple: राजस्थान का 'सन सिटी'यानी जोधपुर एक बार फिर शाही अंदाज की शादी का गवाह बना। लेकिन इस बार दूल्हा-दुल्हन भारतीय नहीं बल्कि यूक्रेन से आए मेहमान थे। 72 वर्षीय स्टैनिस्लाव और 27 वर्षीय एंजेलिना (Stanislav and Anhelina) ने हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर जीवनसाथी बनने का फैसला किया। दोनों करीब 4 साल से यूक्रेन में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
क्यों चुना जोधपुर?
जब वे पहली बार भारत घूमने आए, तो यहां की संस्कृति और परंपराओं से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने रिश्ते को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी में बदलने का निर्णय लिया। जयपुर और उदयपुर घूमने के बाद कपल ने शादी के लिए जोधपुर को चुना। शहर का शाही आकर्षण, मेहरानगढ़ किला, हेरिटेज स्थल और रंगीन बाजारों ने उन्हें खासा प्रभावित किया। शादी के आयोजकों का कहना है कि दुल्हन एंजेलिना भारतीय परंपराओं से बेहद प्रभावित थीं और उन्होंने हर रीति-रिवाज पूरी निष्ठा के साथ निभाने की इच्छा जताई।
शाही अंदाज में हुई बारात
दूल्हा स्टैनिस्लाव घोड़ी पर सवार होकर शाही शेरवानी, केसरिया साफा और कलगी पहनकर बारात में पहुंचे। जोधपुर के खूबसूरत खास बाग में पारंपरिक टीका रस्म से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने रंग-बिरंगे वरमाला को एक दूसरे को पहनाया।
और पढ़ें: आकाश अंबानी ने 3 बार हाथ पकड़ना चाहा, तीनों बार राधिका मर्चेंट ने किया अवाइड-वीडियो हो रहा वायरल
सात फेरे और हिंदू रस्में
पूरे माहौल में तब आध्यात्मिकता घुल गई जब पंडित ने वैदिक मंत्रों के बीच सात फेरे करवाए। सात वचनों के साथ दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद गले में मंगलसूत्र पहनाया। दोनों हिंदू रीति रिवाज से किए गए खासी में बहुत ही खुश और नाचते-गाते नजर आएं।
क्रॉस-कल्चरल वेडिंग्स का बढ़ता चलन
जोधपुर पहले भी कई हाई-प्रोफाइल शादियों का गवाह रह चुका है, जिनमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी भी शामिल है। यह यूक्रेनी कपल की शादी न सिर्फ दो दिलों का मिलन थी, बल्कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति उनके गहरे सम्मान की भी झलक दिखाती है।
इसे भी पढ़ें: महिला ने पति के फैमिली रीयूनियन में सबके सामने किया अफेयर का ऐलान, फिर मिली करारी ‘सजा’
