सार

रिश्तों में प्यार जताने के लिए शब्दों की ज़रूरत नहीं, छोटे-छोटे काम भी काफी होते हैं। समय दें, पसंद का खाना बनाएं, तारीफ करें और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें।

रिलेशनशिप डेस्क. रिश्ते में इमोशन के गहराने के साथ ही कई बार अपने दिल की बात को शब्दों में बयां करना मुश्किल भरा हो सकता है। ‘आई लव यू’ कहने का दबाव कई बार रिश्ते पर बोझ भी बना सकता है, और लोग अक्सर अपने मन की बात कहने में झिझक महसूस करते हैं। लेकिन अपने प्यार का इज़हार सिर्फ शब्दों से नहीं होता, कई बार छोटे-छोटे कामों से भी हम अपने पार्टनर को अपने करीब महसूस करा सकते हैं। यहां कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप अपने प्यार को बिना ' I Love U ' कहे बयां कर सकते हैं।

पार्टनर के लिए वक्त निकालें

आज के तेज़-तर्रार जीवन में अपने पार्टनर के लिए समय निकालना आसान नहीं है, लेकिन रिश्ते को मज़बूत रखने के लिए यह बहुत ज़रूरी है। उनके साथ फ़िल्म देखने जाएं, साथ में खाना खाएं, या बस एक-दूसरे के साथ बातचीत करें। ऐसा करने से रिश्ते में नयी ताज़गी आ जाती है और आपका पार्टनर महसूस करेगा कि वह आपके लिए खास है। जब आप पार्टनर को वक्त देंगे तो आई लव यू बोलने की जरूरत नहीं होगी।

उनकी पसंद के पकवान बनाएं

कहते हैं कि प्यार का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। अपने पार्टनर के लिए उनके पसंदीदा डिश बनाएं, उन्हें खाने में कुछ खास सरप्राइज दें और देखें कैसे उनका चेहरा खुशी से खिल उठता है। यह तरीका आपके प्यार को दर्शाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।

तारीफ करें

रिश्तों में मान्यता की भावना बहुत महत्वपूर्ण होती है। उनके हुनर की तारीफ करें, चाहे वह उनकी पढ़ाई, प्रोफेशनल सफलता, कुकिंग स्किल्स, या गाने का शौक हो। आपकी यह तारीफ उन्हें यह अहसास कराएगी कि आप उनसे प्यार करते हैं और उनकी कद्र करते हैं। एक दूसरे की जब आप तारीफ करते हैं तो प्यार का इजहार अपने आप होता रहता है।

छोटी बातों का ध्यान रखें

छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देना भी रिश्तों में दरार डाल सकता है। एक-दूसरे की सेहत, दिन के हालचाल, और भावनाओं का ख्याल रखें। अपने पार्टनर से उनके काम और दिन की बात पूछें। ये छोटे से कदम आपकी चिंता और देखभाल को बयां करते हैं और रिश्ते में आ रही गलतफहमी या नाराजगी को दूर करने में मदद करते हैं। बिस्तर पर जाएं तो दिन भर का एक दूसरे से हालचाल पूछना ना भूलें। एक दूसरे को सुनें और फिर एक दूजे के आगोश में सो जाएं। इन छोटे-छोटे कदमों के जरिए बिना 'आई लव यू' कहे भी आप अपने पार्टनर को यह महसूस करा सकते हैं कि वह आपकी लाइफ में कितनी अहमियत रखते हैं।

और पढ़ें:

पिया गए हैं रूठ, तो इन 5 तरीकों से मनाएं, फिजिकल होना लास्ट है ऑप्शन

ब्रेकअप के बाद टूटे नहीं, सिंगल से मिंगल होने तक करें ये काम