एक व्यक्ति ने विग से गंजापन छिपाकर शादी की। सच सामने आने पर पत्नी ने धोखाधड़ी, प्रताड़ना और ब्लैकमेल का आरोप लगाया। पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नई दिल्लीः एक कहावत है कि 'हजार झूठ बोलकर एक शादी करा दो'. पुराने जमाने में यह चलता था. लेकिन अब जमाना बदल गया है. अगर आप झूठ बोलकर शादी करते हैं और किस्मत अच्छी रही तो चल जाएगी, वरना फैमिली कोर्ट के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक आदमी ने विग लगाकर अपना गंजापन छिपाया और शादी कर ली. अब उसका असली चेहरा देखने के बाद पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंच गई है. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति और उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
महिला की शिकायत के मुताबिक, उसकी शादी दिल्ली के प्रताप बाग के एक युवक से हुई है. शादी से पहले जब लड़का उसे देखने आया था, तभी से उसने विग पहनकर अपना गंजापन छिपाया. उसने लड़की को यकीन दिलाया कि उसके बाल बस थोड़े-बहुत झड़ रहे हैं. शादी से पहले न तो लड़की को और न ही उसके परिवार को पता था कि लड़के के सिर पर एक भी बाल नहीं है. शादी के बाद जब वह ससुराल आई, तो पति के विग उतारने पर उसे अपने साथ हुए धोखे का पता चला.
यह देखकर वह हैरान रह गई और उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है. जब उसने इस बारे में अपने पति से सवाल किया, तो पति और उसके घर वालों का बर्ताव ही बदल गया. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसकी निजी तस्वीरें अपने मोबाइल में रख ली हैं और उन्हें पब्लिक करने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं, वह इन तस्वीरों के जरिए पत्नी से पैसे के लिए ब्लैकमेल भी कर रहा है.
महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि इसके साथ ही, पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और उसके घरवाले भी उसका साथ दे रहे हैं. उसके साथ मारपीट की गई और उससे 15 लाख रुपये के गहने भी जबरदस्ती छीन लिए गए. कुछ दिनों बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दहेज उत्पीड़न समेत भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बारे में बिसरख स्टेशन हाउस ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि मोबाइल फोन, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज और सबूत जुटाए जा रहे हैं.
