Husband shares Struggle Story: शादी के 13 साल हो चुके हैं, गृहस्थी में सबकुछ है, लेकिन रोमांस गायब हो चुकी है। पहले 24 महीने तक पत्नी ने टच नहीं किया और अब 14 महीने हो गए हैं इंटीमेसी के। पति ने अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर कर राय मांगी।
ये सच है कि बच्चे हो जाने के बाद पति-पत्नी में रोमांस थोड़ा कम हो जाता है। क्योंकि कई जिम्मेदारियां दोनों पर आ जाती है,जो उन्हें थका देती हैं। लेकिन एकदम से खत्म हो जाए, बिना किसी वजह से तो सोचने वाली बात है। एक पति ने इसी दर्द को शेयर करके बताया कि पत्नी बिल्कुल बेड रोमांस करने को तैयार नहीं होती है। जबकि अकेले में वो खुद को टॉय के जरिए संतुष्ट करती है। चलिए बताते हैं शख्स की पूरी कहानी जिसे उसने खुद रेडिट पर शेयर करके रिश्ते को ठीक करने का सुझाव मांगा है।
युवक ने रेडिट पर लिखा,'मेरी शादी को 13 साल हो चुके हैं। इन सालों में हमने अपनी ज़िंदगी में वो सब कुछ हासिल किया, जो हमने चाहा था। एक घर बनाया, दो बच्चे हुए...सब हेल्दी हैं और हम सामान्य लाइफ जी रहे हैं। शुरुआत में हमेशा की तरह हमारे बीच इंटीमेसी लाइफ अच्छी थी, लेकिन धीरे-धीरे कम होती गई।
14 महीने हो गए साथ बेड शेयर किए
बच्चों की प्लानिंग के दौरान फिर थोड़ी बेहतर हुई, लेकिन उसके बाद फिर लंबे गैप आने लगे। फिलहाल हमारा रिकॉर्ड 24 महीने बिना इंटीमेसी के रहें। इसके बाद एक-दो बार हम साथ हुए, लेकिन फिर से बंद हो गया है और 14 महीने फिर हो चुके हैं।
बच्चे बड़े हो रहे हैं, पर पत्नी वैसी ही है
शख्स ने आगदे लिखा,'बेशक रोजमर्रा की भागदौड़ होती है और समय कम मिलता है। मेरी पत्नी पहले भी बहुत एक्टिव नहीं थी, पर प्रेग्नेंसी के बाद तो उनकी इच्छा बिल्कुल कम हो गई। बच्चे हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण थे। अब जब वे 4 और 6 साल के हैं, तब भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। मैंने कई तरह से कोशिश की उनका बोझ कम करने की, बातचीत करने की, माहौल बदलने की कुछ भी काम नहीं किया। इस चक्कर में मैं अपनी नौकरी भी लगभग खो बैठा और सपोर्ट ग्रुप में भी शामिल हुआ ताकि खुद को समझ सकूं, लेकिन उससे भी ज्यादा असर नहीं हुआ।
पत्नी बोलती है झूठ
शख्स ने बताया कि मेरी पत्नी ने एक इंटीमेसी टॉय खरीदा और हफ्ते में एक बार जब मैं दोस्तों के यहां होता था, उसका इस्तेमाल करती थी,लेकिन हमेशा मेरे पूछने पर इंकार करती रहीं। मेरा सवाल बस इतने हैं कि मैं और क्या कर सकता हूं कि ताकि रिश्ते में सुधार आए? क्या किसी ने ऐसी स्थिति का सामना किया है और अगर चीजें सुधरती हैं , तो सामान्य होने में कितना वक्त लगा?
यूजर की राय
रेडिट पर शेयर स्टोरी पर ढेरों कमेंट आए। एक यूजर ने कपल थेरेपी लेने की सलाह दी। इसके साथ ही कहा कि आप दोनों को अपनी कम्युनिकेशन सुधारने और सच बोलने में सहज होने की जरूरत है। वहीं, एक यूजर ने पूछा कि आप घर के कामों और बच्चों की जिम्मेदारियों में कितना हाथ बंटाते हैं? कई महिलाएं तब intimacy में रुचि खो देती हैं जब पति को एक और "बच्चे" जैसा महसूस होने लगता है, जिसे संभालना पड़ता है। वहीं एक ने कहा कि अगर आप घर और बच्चों में पर्याप्त योगदान नहीं देते, तो दीजिए। इससे बहुत फर्क पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
