सार
Rafting in India: गर्मी में राफ्टिंग का मज़ा लेना चाहते हैं? ये हैं भारत की 5 बेहतरीन जगहें जहाँ आप कम बजट में रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। ऋषिकेश से लेकर लद्दाख तक, हर जगह का अपना अलग आकर्षण है!
Best 5 Places For Rafting: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसी जगहों पर जाने की प्लानिंग करने लगे हैं, जहां ठंडक हो। इस मौसम में लोग राफ्टिंग के भी दीवाने हो जाते हैं। लेकिन अक्सर समझ नहीं आता कि राफ्टिंग के लिए कहां जाएं।
अगर आप भी राफ्टिंग करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं, तो यहां हम आपको राफ्टिंग के लिए पांच सबसे खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सभी जगहों पर जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऋषिकेश, उत्तराखंड (Rishikesh, Uttarakhand)
अगर आप राफ्टिंग करने की सोच रहे हैं, तो उत्तराखंड के ऋषिकेश से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। दरअसल, ऋषिकेश दिल्ली से काफी नजदीक है और यहां जाने के लिए आपको लखनऊ और दिल्ली से ट्रेन या बस मिल जाती है। यहां राफ्टिंग के अलावा आप शिवपुरी और रिवरसाइड कैंपिंग भी एंज्वाय कर सकते हैं।
लाहौल स्पीति, हिमाचल प्रदेश (Lahaul Spiti, Himachal Pradesh)
अगर आप हिमाचल के आसपास रहते हैं, तो आपके लिए इस खूबसूरत जगह पर जाकर राफ्टिंग करना काफी सुविधाजनक हो सकता है। लाहौल और स्पीति घाटी में रिवर राफ्टिंग के लिए कोकसर से टांडी तक का 90 किलोमीटर का इलाका, जहां चंद्रा और भागा नदियां मिलकर चंद्रभागा (चिनाब) बनाती हैं। इसमें कई जगहों पर राफ्टिंग की जाती है।
लद्दाख, जम्मू और कश्मीर (Ladakh, Jammu and Kashmir)
अगर आपके पास छुट्टियां बिताने के लिए काफी समय है, तो लद्दाख के लिए निकल पड़िए। लद्दाख में बहने वाली जांस्कर नदी पर राफ्टिंग की जाती है। यहां राफ्टिंग के दौरान आपको एक के बाद एक खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। ऐसे में आप राफ्टिंग के साथ-साथ खूबसूरत नजारों का भी मजा ले सकते हैं।
कोलाड, महाराष्ट्र (Kolad, Maharashtra)
अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं, तो कोलाड जाकर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। मुंबई और पुणे के पास बसा शहर कोलाड महाराष्ट्र के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। कोलाड कुंडलिका नदी में राफ्टिंग की जाती है।
तीस्ता नदी, सिक्किम और दार्जिलिंग (Teesta River, Sikkim and Darjeeling)
सिक्किम की सबसे मशहूर नदी तीस्ता सिक्किम, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग पहाड़ी इलाकों से होकर बहती है। इसे भारत के सबसे बेहतरीन रिवर राफ्टिंग डेस्टिनेशन में शामिल किया गया है।