Where to See Fireflies India: जुगनू की टिमटिमाहट देखना भला किसे पसंद नहीं होगा। लेकिन ये हर कहीं आसानी से नहीं दिखाई देते। इसलिए आज हम भारत के 5 ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप जुगनूओं की टिमटिमाहट देख सकते हैं।
Fireflies Places in India: जुगनुओं की चमक अपने आप में एक जादुई अहसास है। हर किसी को जुगनू की चमक देखना खूब पसंद होता है। इसकी चम चम चमक ऐसी होती है, कि इसे आप घंटों एकटक निहार सकते हैं। अंधेरी रात में पेड़ों और झाड़ियों के बीच छोटे-छोटे सितारों की तरह टिमटिमाते जुगनू न सिर्फ आंखों को सुकून देते हैं बल्कि खूबसूरत और एडवेंचर का भी अलग ही अनुभव कराते हैं। भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां गर्मी और मानसून के मौसम में हजारों-लाखों जुगनू एक साथ इकट्ठे होकर पूरी घाटी और जंगल को रोशनी से भर देते हैं। ये नजारा किसी फेयरी टेल से कम नहीं लगता और यहां आने वाले लोग इसे कैमरे में कैद करने के साथ-साथ दिल में भी हमेशा के लिए बसा लेते हैं। आज के समय में शहरों और गांवों में जुगनू बहुत कम ही देखने को मिलता है, ऐसे में अगर आपको जुगनू देखना पसंद है या फिर आप जुगनू की टिमटिमाहट के बीच एस्थेटिक फोटोशूट करवाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप जुगनू की टिमटिमाहट देख सकती हैं।
भंडारदरा, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र का भंडारदरा Fireflies Festival के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। मानसून से ठीक पहले यहां के गांवों और घाटियों में लाखों जुगनू एक साथ चमकते हैं। यह जगह रोमांच और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट मानी जाती है। जुगनू लवर्स यहां आकर जुगनू की टिमटिमाहट का मजा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्रूज पर चढ़ने की अजीब शर्त, लाखों खर्च करो, पर पहन नहीं सकते कपड़े
राजमाची किला, लोनावला
लोनावला के पास राजमाची किला न सिर्फ ट्रेकिंग लवर्स के बीच फेमस है, बल्कि यहां की रातें जुगनुओं की वजह से किसी जादुई कैनवास की तरह लगती हैं। किले तक का ट्रेक और फिर रात में टिमटिमाती रोशनी का एक्सपीरियंस हर एडवेंचर लवर के लिए शानदार है।
पुरुषवाडी गांव, महाराष्ट्र
यह छोटा-सा गांव "जुगनुओं का गांव" कहा जाता है। गांव वाले खुद पर्यटकों को गाइड करते हैं और बताते हैं कि कैसे यहां के पेड़ों और झाड़ियों पर जुगनुओं की असली खूबसूरती दिखती है। यह जगह इको-टूरिज्म और नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट है। यहां आकर आपको अलग और अनोखा एक्सपीरियंस मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Famous Beaches in Mumbai: टूरिस्ट्स की पहली पसंद सिर्फ जुहू नहीं, इन 7 बीच की खूबसूरती भी है लाजवाब
दांडेली, कर्नाटक

कर्नाटक का दांडेली एडवेंचर एक्टिविटी के लिए पहले ही फेमस है। लेकिन यहां का जंगल गर्मियों में जुगनुओं की झिलमिलाहट से रोशन हो उठता है। ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग और नाइट ट्रेल के साथ जुगनुओं की चमक यहां आने वाले यात्रियों को अलग और अनोखा एक्सपीरियंस देती है।
कान्हा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ के लिए तो जाना ही जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि गर्मियों में यहां जुगनुओं का नजारा भी देखने को मिलता है। जंगल सफारी के दौरान यह एक्सपीरियंस टूरिस्ट्स को एक अलग ही खूबसूरती दिखाती है।
