घर में सोकर न करें लॉन्ग वीकेंड बर्बाद, 10K के बजट में घूम आएं ये 5 विंटर स्पॉट
26 January Long Weekend Trip: 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड पर घर बैठने के बजाय ₹10,000 के बजट में करें शानदार विंटर ट्रिप। जयपुर, ऋषिकेश, माउंट आबू, अमृतसर और अल्मोड़ा जैसे 5 बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन सर्दियों में घूमने के लिए हैं परफेक्ट।

इस बार 26 जनवरी को 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है, जिसमें आप 1 दिन का छुट्टी लेकर इसे चार दिन का ऑफ बना सकती हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कम बजट में कहां जाएं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। सही प्लानिंग के साथ ₹10,000 से कम बजट में भी शानदार विंटर ट्रिप हो सकती है। पहाड़ों की ठंड, झीलों की शांति और हेरिटेज टच-सब कुछ मिलेगा इन 5 डेस्टिनेशन में।
जयपुर
सर्दियों में जयपुर घूमना सबसे बढ़िया रहता है। आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस और लोकल बाजार आपको रॉयल फील देंगे। दिल्ली या आसपास के शहरों से बस/ट्रेन से जयपुर जाना सस्ता पड़ेगा। बजट होटल और स्ट्रीट फूड मिलाकर यह ट्रिप आसानी से 10 हजार के अंदर हो जाएगी।
ऋषिकेश
अगर शांति के साथ हल्का एडवेंचर चाहते हैं, तो ऋषिकेश बेस्ट है। गंगा आरती, लक्ष्मण झूला, कैफे कल्चर और योग का बेस्ट एक्सपीरियंस आपको यहां मिलेगा। सर्दियों में यहां भीड़ कम रहती है और हॉस्टल या गेस्टहाउस में कम खर्च में स्टे मिल जाता है।
अमृतसर
गोल्डन टेंपल, जालियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर-अमृतसर की ट्रिप छोटी लेकिन यादगार होती है। सर्दियों में यहां का मौसम घूमने के लिए परफेक्ट रहता है और लोकल ढाबों का खाना ट्रिप को खास बना देता है। अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो यहां जरूर जाएं और घूमने के साथ स्वादिष्ट खाने का मजा लें।
अल्मोड़ा
अगर आपको शांति और नेचर पसंद है, तो अल्मोड़ा एक शानदार ऑप्शन है। बर्फ से ढके पहाड़, लोकल कल्चर और कम भीड़ इसे बजट ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट बनाती है। बस और शेयर टैक्सी से खर्च भी कम लगेगा।
माउंट आबू
राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू सर्दियों में बहुत खूबसूरत लगता है। नक्की लेक, दिलवाड़ा जैन मंदिर और सनसेट पॉइंट घूम सकते हैं। ऑफ-सीजन होने की वजह से होटल और लोकल ट्रैवल सस्ते मिल जाते हैं। ऐसे में आप दिल्ली से या यहां से आसपास के शहर से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।