Banswara Travel Guide: राजस्थान घूमने का प्लान है तो इस बार उदयपुर और जयपुर से हटकर विजिट करें 100 टापुओं का शहर बांसवाड़ा, जो दिखने खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है। यहां देखें ट्रेवल गाइड।
नवंबर-दिसंबर में राजस्थान घूमने का मजा ही कुछ और है। आप भी जयपुर-उदयपुर विजिट कर थक चुके हैं तो इससे भी अलग ऐसी कुछ जगहें हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इतना ही नहीं, आपको यहां आकर बीच जैसा अनुभव होगा। आप भी भीड़भाड़ और क्राउड से बचना चाहते हैं तो प्रदेश का बांसवाड़ा विजिट करें। ये जगह 100 टापुओं से बनी हुई है, जोकि स्वर्ग जैसा अनुभव देती है। इतना ही नहीं, यहां पर राज्य के अन्य जगहों के मुकाबले बारिश ज्यादा होती है, जिस कारण इसे राजस्थान चेरापूंजी भी कहते हैं।
बांसवाड़ा घूमने का सही समय
अगर आप टापू और झरनों का मजा लेना चाहते हैं तो मानसून या उसके बाद माना बेस्ट रहता है। वहीं सर्दियों में झीलों के किनारे प्राकृतिक सुंदरता निहारने के लिए ये जगह अच्छी है।
बांसवाड़ा में घूमने की जगह
माही बजाज सागर डैम और चाचाकोटा बैकवॉटर
ये जगह बहुत खास है। जहां पानी और पहाड़ की खूबसूरती टापू जैसा दृश्य देती है। इतना ही नहीं यहां पर छोटे-छोटे झरने भी मिलेंगे, जो मन मोह लेते हैं।
आनंद सागर
आम भाषा में इसे बाई तालाब के नाम से जाना जाता है। यहां पर बोटिंग और टहलने की अच्छी व्यवस्था है। आप पार्टनर या दोस्तों के साथ यहां शाम को आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रेगिस्तान नहीं, ये है राजस्थान का ‘ग्रीन गोल्ड, यहां की हरियाली देख रह जाएंगे दंग!
डायलाब झील और बादल महल
फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो कमल के फूलों से ढकी ये झील जरूर विजिट करें। यहां पर परफेक्ट फोटो मिलेगी। यहीं पास में बादल महल स्थित है, जिसे एक्सप्लोर किया जा सकता है। ये मेन शहर के बिल्कुल करीब है।
मदरेश्वर गुफा मंदिर
महादेव का गुफा मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है। जहां केव जैसा माहौल, शांति और सुकून मिलेगी। ये जगह सुबह और शाम को विजिट करने के लिए परफेक्ट है।
ये भी पढ़ें- December Travel Guide: कुल्लू-मनाली नहीं, दिसंबर में यहां दिखता है विंटर वंडरलैंड का असली रूप!
वीकेंड में बांसवाड़ा कैसे घूमें ?
- होटल में नाश्ता कर घूमने निकलें
- सुबह की कागड़ी पिकअप वियर
- आनंद सागर में टहलना
- दोपहर में लंच
- होटल में आराम
- शाम को मदरेश्वर मंदिर, डायलाब झील जाएं
- होटल में डिनर करें
दूसरे दिन
- सुबह जल्दी उठकर माही डैम और चाचाकोटा बैकवॉटर की सैर
- त्रिपुरा सुंदरी मंदिर विजिट
- अर्धूना के प्राचीन मंदिर देखें
- लोकल रेस्टोरेंट पर लंच करें
- दोपहर में वाटरफॉल एक्सप्लोर करें
- शाम को झील के पास समय बिताएं
- रात में डिनर संग वापसी
बांसवाड़ा का फेमस फूड
दाल बाटी चूरमा का मजा लें। चाहे तो सूखे फल-सब्जियों से बनने वाली केर सांगरी सब्जी खाएं। वहीं, गट्टे की सब्जी खाना न भूलें। अगर नॉनवेज खाना पसंद करते हैं तो लालमास यानी मटन से बनी तीखी डिश का मजा जरूर लें।
