रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। ऐसे में घर पर राखी बांधने से बढ़िया है, आप सिबलिंग्स के साथ इंडिया के टॉप डेस्टिनेशन में इस फेस्टिवल को मनाएं। 

Best Places to Celebrate Rakshabandhan: भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ रस्मों तक सीमित नहीं होता है, इसमें प्यार, तकरार, मस्ती, नोक-झोंक और ढेर सारे अनमोल पल होते हैं। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन पर एक नया ट्रेंड सेट करें और अपने सिबलिंग के साथ एक ट्रैवल ट्रिप की प्लानिंग करें। साथ घूमने-फिरने से न सिर्फ रिलेशन स्ट्रॉन्ग होता है बल्कि ये नई यादें बनाने का मौका बन जाता है। आइए जानते हैं भारत की 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, जहां आप सिबलिंग्स के साथ इस रक्षाबंधन को बना सकते हैं खास।

सिबलिंग के साथ यहां बनाएं घूमने का प्लान, राखी होगी यादगार ( Best Destination to Spend Qulity Time With Siblings)

ऋषिकेश – रोमांच और सुकून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन

अगर भाई-बहन दोनों को एडवेंचर पसंद है तो ऋषिकेश एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर का मजा ले सकते हैं और शाम को गंगा आरती में शामिल होकर मन को सुकून भी दे सकते हैं।

उदयपुर – रॉयल फील के साथ मनाएं राखी

उदयपुर की झीलें, महल और शाही माहौल आपको देगा एक रॉयल एक्सपीरियंस। यहां की लेक पिछोला में बोटिंग करें, सिटी पैलेस घूमें और राजसी अंदाज में राखी सेलिब्रेट करें। बहन के लिए ट्रेडिशनल गिफ्ट्स की शॉपिंग के लिए भी ये जगह परफेक्ट है।

मनाली – कूल मौसम, कूल वाइब्स में करें मौज

अगर भाई-बहन दोनों को पहाड़ और ठंडा मौसम पसंद है तो मनाली का ट्रिप बेस्ट रहेगा। यहां आप साथ में बर्फीली वादियों की ट्रेकिंग करें, माल रोड पर वॉक करें और शानदार कैफे में बैठकर यादगार बातें करें।

गोवा – बीच लविंग सिबलिंग्स के लिए

अगर कुछ हटके और मस्तीभरी वेकेशन चाहिए तो गोवा जाएं। यहां बीच पार्टीज, वाटर स्पोर्ट्स, सी फूड और सुंदर सनसेट्स राखी को बनाएंगे एकदम अनफॉरगेटेबल। साथ में फोटोज और वीडियोज लें, ताकि हर लम्हा यादगार बन जाए।

मसूरी – छोटा ट्रिप, बड़ी यादें

अगर समय कम है लेकिन ट्रिप करना जरूरी है तो मसूरी जैसी क्विक डेस्टिनेशन जाएं। पहाड़ी रास्तों पर लॉन्ग वॉक, कैफे में चाय की चुस्की और मॉल रोड की शॉपिंग – ये सब बना देंगे भाई-बहन के रिश्ते को और भी खास।

टिप:

इस ट्रिप को और भी मजेदार बनाने के लिए साथ में कुछ चाइल्डहुड गेम्स प्लान करें जैसे UNO, ट्रुथ एंड डेयर या पुराने म्यूजिक पर डांस सेशन। क्योंकि यादें तो उन्हीं पलों से बनती हैं जो दिल से जिए जाते हैं।