Passport Colours in India: पासपोर्ट में सिर्फ नीला ही नहीं, सफेद, लाल और पहले नारंगी रंग में भी आने की योजना थी। वर्तमान में लाल, नीला और सफेद रंग का पासपोर्ट जारी होता है। तो चलिए इनके अलग रंग होने का महत्व और मतलब को विस्तार से समझते हैं।
Indian Passport Colours Significance: क्या आपको पता है भारत में सिर्फ नीला ही नहीं सफेद, लाल और नारंगी रंग का पासपोर्ट भी चलता है? भारतीय पासपोर्ट का यह रंग अलग-अलग कैटेगरी और उद्देश्यों के आधार पर बनाया गया है, जिसमें हर रंग का अपना महत्व और उपयोग होता है। हर किसी को हर रंग का पासपोर्ट नहीं दिया जाता है। पासपोर्ट का यह रंग यूजर के पहचान, यात्रा संबंधी सुविधा से जुड़ा हुआ है। तो चलिए जानते हैं, इन तीनों रंग के पासपोर्ट का महत्व और उपयोग।
नीला पासपोर्ट- आम नागरिकों के लिए

भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल और देखा जाने वाला यह नीला पासपोर्ट आम नागरिकों के लिए होता है। इस साधारण पासपोर्ट कहा जाता है और जनरल लोगों के लिए जारी किया जाता है। नौकरी, पढ़ाई, बिजनेस या फिर घूमने जाने वाले सामान्य कारणों के लिए इस पासपोर्ट का इस्तेमाल होता है। नीले रंग का यह पासपोर्ट 36-60 पन्नों तक होता है और इंटरनेशनल ट्रैवल में पहचान और राष्ट्रीयता का प्रमाण होता है।
सफेद पासपोर्ट- सरकारी अफसरों के लिए
सफेद रंग का ये पासपोर्ट सरकारी ऑफिसर को दिया जाता है, जो सरकारी कामों या विदेश में ऑफिशियल यात्रा के लिए जाते हैं। ये पासपोर्ट उनकी यात्रा को आसान बनाता है। इस पासपोर्ट से अफसरों की पहचान आसान हो जाती है, और वे आसानी से सरकारी काम के लिए ट्रैवल कर पाते हैं।
इसे भी पढ़ें- पासपोर्ट अपडेट: क्या है भारत का चिप बेस्ड ई-पासपोर्ट, जानें सभी जरूरी बातें
लाल पासपोर्ट- राजनयिक और हाई कैटेगरी के लोगों के लिए
लाल रंग का पासपोर्ट सबसे खास कैटेगरी में आता है। यह राजनयिक, उच्च सरकारी प्रतिनिधियों और ऐसे लोगों को दिया जाता है, जो विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस पासपोर्ट को रखने वालों को विशेष सुविधाएं और कूटनीतिक सुरक्षा मिलती है, ताकि उनकी इंटरनेशनल ट्रिप बिना परेशानी के हो जाती है।
नारंगी पासपोर्ट- सीमित जानकारी के साथ
कुछ समय पहले सरकार नारंगी पासपोर्ट की पहल की थी। यह उन लोगों के लिए जारी किया गया था, जिनके पास 10वीं क्लास से कम एजुकेशन क्वालिफिकेशन होती है और रोजगार मुख्य रूप से विदेशों में मजदूर के तौर पर होता है। हालांकि इस पर काफी विवाद हुआ और बाद में यह योजना रोक दी गई, लेकिन नारंगी पासपोर्ट की चर्चा आज भी होती है।
इसे भी पढ़ें- भारतीय पासपोर्ट के बारे में सबकुछ: आवेदन से जारी होने तक, जानें पूरी प्रक्रिया
इस लेख से जुड़े अहम प्रश्नोत्तरी
क्या नारंगी पासपोर्ट अभी भी जारी किए जाते हैं?
नहीं, फिलहाल नारंगी पासपोर्ट की योजना रोक दी गई है। पहले इसे कम पढ़े-लिखे नागरिकों के लिए लागू किया गया था, ताकि उनकी स्थिति स्पष्ट हो सके, लेकिन आलोचनाओं के चलते सरकार ने इस पर रोक लगा दिया।
लाल पासपोर्ट धारकों को कौन-सी विशेष सुविधाएं मिलती हैं?
लाल पासपोर्ट धारकों को विदेश में कूटनीतिक सुविधाएं मिलती हैं, जैसे फास्ट वीजा प्रोसेसिंग और विशेष प्रोटोकॉल। यह उनकी पद और जिम्मेदारी के कारण दिया जाता है।
