Travel Tips: एक महिला ने बताया कैसे वह और उनके पार्टनर बिना पैसे खर्च किए Emirates, Qatar और Singapore Airlines में बार-बार बिजनेस और फर्स्ट क्लास अपग्रेड पाते हैं, सिर्फ अपने कार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करके।

Travel Hacks 2025: हर किसी का सपना होता है कि लंबी फ्लाइट में बिजनेस या फर्स्ट क्लास की आरामदायक सीट पर बैठकर सफर किया जाए। लेकिन महंगे टिकट देखकर ज्यादातर लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पाते। अब एक महिला ने ऐसा हैक बताया है, जिससे वह और उनका पार्टनर बिना पैसे खर्च किए बार-बार फ्री अपग्रेड पाते हैं। महिला के अनुभव को सुनकर शायद आप भी लंबी जर्नी में अपना टिकट बिना खर्च किए अपग्रेड करा सकते हैं।

थाईलैंड से अपनी ट्रैवल जर्नी शेयर करने वाली क्लाउडिया (claudia) ने टिकटॉक अकाउंट पर बताया कि उन्होंने कई बार सिंगापुर एयरलाइंस, कतर एयरवेज (Qatar Airways) और अमीरात (Emirates) में बिजनेस और फर्स्ट क्लास में सफर किया है, वो बिना एक पैसा खर्च किए।

कैसे मिलता है फ्लाइट में सीट अपग्रेड फ्री में ?

क्लाउडिया के मुताबिक, अमेरिकन एक्सप्रेस (Amex) गोल्ड कार्ड इसका सबसे बड़ा राज है। उसने बताया कि जब आप इस कार्ड पर साइन अप करते हैं तो शुरुआती बोनस में ही 20,000 से 30,000 पॉइंट्स मिलते हैं। बिजनेस क्लास अपग्रेड आपको 40,000 पॉइंट्स में मिल जाते हैं। इसका मतलब है कि आपको केवल इकोनॉमी क्लास का किराया देना होता है, और फिर पॉइंट्स से अपग्रेड पा सकते हैं। उसने बताया कि रोजाना की खरीदारी, ट्रिप बुकिंग या बिजनेस खर्चों पर कार्ड इस्तेमाल करने से पॉइंट्स तेजी से जमा होते जाते हैं।

और पढ़ें: बॉलीवुड शूटिंग की फेवरेट डेस्टिनेशन है मध्य प्रदेश, इन लोकेशन पर शूट हुई है ये फिल्में

क्यों है ये फायदेमंद?

क्लाउडिया कहती हैं, 'ये फ्री है क्योंकि मैं वही खर्च कर रही हूं जो सामान्य रूप से करना होता है। बस कार्ड से पेमेंट करने से पॉइंट्स मिलते हैं, और उन्हीं पॉइंट्स से अपग्रेड हो जाता है।' सोशल मीडिया पर इनके वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कई लोग इस ट्रिक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं भी अपने क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट यूज करके फ्लाइट टिकट फ्री में ले लेता हूं। वहीं एक ने लिखा कि अगर आप पॉइंट्स कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।

वाकई हम में से कई लोग है,जो कार्ड का इस्तेमाल करते हैं , लेकिन पॉइंट्स पर गौर नहीं करते हैं। कार्ड में अगर पॉइट्स जमा हो रहे हैं, तो उससे आप कई चीजें खरीद सकते हैं। अगली बार जब आप फ्लाइट टिकट बुक करें, तो अपने कार्ड में मिलने वाले सुविधा को जरूर जानकर यूज करें।

इसे भी पढ़ें: प्रकृति और भक्ति का संगम: चित्रकूट की ये 5 जगहें जो मन मोह लेंगी!